Published On: Thu, Jul 4th, 2024

मोबाइल देखने से मना किया तो 10वीं का छात्र फांसी के फंदे पर झूल गया, बेटे का शव देख पिता बेहोश


ऐप पर पढ़ें

बिहार के सुपौल जिले से मोबाइल देखने से मना करने पर 10वीं के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे का शव देखकर उसके पिता बेहोश हो गए। यह मामला त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा चौक का है। बताया जा रहा है कि हरिहरपट्टी पंचायत के कुशहा निवासी कामेश यादव का 15 साल का बेटा निरंजन त्रिवेणीगंज में किराये के मकान में रहकर 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार रात की है। बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने कमरे में खिड़की पर गमछा बांधकर फंदा बनाया और फिर उस पर झूल गया। छात्र की मौत के बाद मकान मालिक के परिचित और घर में रह रहे अन्य छात्र निरंजन को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विपिन कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने तत्काल मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक छात्र के पिता कामेश यादव और अन्य परिजन अस्पताल आए। बेटे की लाश को देखकर पिता वहीं बेहो हो गए। होश आने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 10वीं का छात्र था। वह खट्टर चौक स्थित विनोद यादव के मकान में रहकर बीते डेढ़ साल से त्रिवेणीगंज के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहा था। 

बिहार में नाबालिग लड़की से दरिंदगी, 6 लोगों ने किया गैंगरेप

पिता ने मोबाइल फोन ले लिया, कुछ देर में बेटे ने किया सुसाइड

पिता कामेश यादव ने बताया कि बुधवार को वह अपने बेटे से मिलने शाम के समय उसके मकान पर गए। मकान मालिक ने उन्हें बताया कि उनका बेटा पढ़ाई नहीं करता है और हमेशा मोबाइल देखता है। आज भी वो कोचिंग नहीं गया था। इस बात पर उन्होंने अपने बेटे को डांटा और उससे मोबाइल ले लिया। फिर पढ़ाई करने को लेकर समझा-बुझाकर वे अपने घर लौट गए। कुछ घंटे बाद ही उन्हें बेटे के सुसाइड की खबर मिल गई। 

इस संबंध में एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया है। अब तक किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है। जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती, तब तक कुछ भी नहीं बताया जा सकता है। पुलिसकर्मियों ने रात में ही घटना स्थल पर पहुंचकर छात्र के आत्महत्या की जांच पड़ताल भी की।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>