मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने की मारपीट: विवाद में दंपती समेत चार लोग हुए जख्मी, पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत – Bhojpur News

जख्मियों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।
भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार को मोबाइल फोन के विवाद को लेकर दंपती समेत चार लोगों की पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कर
.
जख्मियों में बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी हीरालाल धानु उनकी पत्नी रामावती देवी, पुत्री खुशबू कुमारी और पुत्र विजय कुमार शामिल है।

मारपीट की घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन।
मोबाइल पेड़ के नीचे गिरा था
रामावती देवी ने बताया कि गांव के ही मैनेजर नामक व्यक्ति का मोबाइल गुम हो गया था। वो मेरे बेटे विजय पर मोबाइल चुराने का आरोप लगा रहा था। जिसको लेकर उस व्यक्ति ने बेटे की पिटाई की। जब हमलोग लोग बीच-बचाव करने लगे तो उनलोगों लोगों ने सभी लोगों की पिटाई कर दी। जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।
बताया कि उक्त व्यक्ति का मोबाइल भी उसके घर के ही बगल में स्थित पेड़ के नीचे गिरा था, जो उसे मिल गया है। मामला शांत होने के बाद पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि एक अधेड़ के साथ महिला को काफी गंभीर चोटें आई है। जिनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। ऑब्जर्वेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।