मोतिहारी में विकास कार्यों की समीक्षा: 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक सम्पन्न, योजनाओं पर हुई व्यापक चर्चा – Motihari (East Champaran) News

मोतिहारी के राधा कृष्ण भवन सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक आज दोपहर 12 बजे शुरू हुई औ
.
सफलतापूर्वक चल रही हैं प्रमुख योजनाएं
सरकार की तीन प्रमुख योजनाएं जिले में सफलतापूर्वक चल रही हैं। इनमें महिला संवाद, डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और आपका शहर आपकी बात शामिल हैं। 1453 शिविरों के माध्यम से 73,147 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है। ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम के तहत 20 मोहल्लों में कार्यक्रम पूरे हो चुके हैं। इनमें 289 विकास संबंधी मांगें सामने आई हैं।
35 करोड़ की योजनाओं का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 35 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हो चुका है। ग्रामीण कार्य विभाग 500 पथों का निर्माण करेगा। प्रभारी मंत्री ने वर्षा से पहले सभी पथों का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है।
राशन कार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाने का निर्देश
शिक्षा विभाग रसोइयों के मानदेय बढ़ाने और स्पेशल टीचर्स की बहाली पर विचार कर रहा है। अनुकंपा नियुक्ति के 6421 लंबित मामलों पर जल्द निर्णय होगा। मंत्री ने पंचायत स्तर पर नल जल, बिजली बिल और राशन कार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाने को कहा है।
विभिन्न विभागों की प्रगति की हुई समीक्षा
बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। जीविका के कार्यों की सराहना की गई। विधायकों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं। इनमें सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, जीविका भवन निर्माण, धनौती नदी की सफाई, मनरेगा जांच और स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन जैसी मांगें शामिल थीं।