Published On: Tue, Jun 4th, 2024

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: चुनाव आयोग को काउंटिंग के दिन हिंसा की आशंका; PAK के लिए जासूसी करने वाले ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर को उम्रकैद


  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Lok Sabha Election Results 2024 | BJP Congress

2 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस की रही। एक खबर ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व इंजीनियर की थी, जिसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी की थी।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होगा।
  2. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं की दिल्ली में बैठक होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. EC को काउंटिंग के दिन हिंसा की आशंका; CEC बोले- देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
चुनाव आयोग को काउंटिंग के दौरान या इसके बाद हिंसा की आशंका है। इसके चलते आयोग ने 7 राज्यों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रखने का फैसला किया है। इनमें आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, यूपी, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर शामिल हैं।

कितने दिन तक फोर्स तैनात रहेगी: आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में नतीजे घोषित होने के 15 दिन बाद तक फोर्स तैनात रहेगी। वहीं यूपी, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में दो दिन बाद तक फोर्स तैनात रहेगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम पर झूठे आरोप लगाए गए। हमें लापता जेंटलमेन कहा गया, लेकिन इसी दौरान देश में वोटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है। रिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने वोट डाले, जिनमें आधी संख्या महिलाओं की थी। यह सभी G7 देशों के वोटर्स का 1.5 गुना और EU (यूरोपीनय यूनियन) के 27 देशों के वोटर्स का 2.5 गुना है।’

पहली बार चुनाव के बाद EC की कॉन्फ्रेंस: 1952 के बाद यह पहली बार था, जब आयोग ने वोटिंग के बाद और नतीजों से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. जयराम ने EC को फिर जवाब नहीं दिया; 7 दिन का समय मांगा, शाम 7 बजे तक की डेडलाइन मिली थी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 1 जून को दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने 150 कलेक्टर्स को फोन कर धमकाया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने जयराम से लगातार दूसरे दिन सबूत मांगे, लेकिन वे सबूत सौंप नहीं सके। जयराम ने 7 दिन का वक्त मांगा था, जिसे चुनाव आयोग ने पहले ही ठुकरा दिया। आयोग ने जयराम को शाम 7 बजे तक समय दिया था। ऐसा न होने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

CEC बोले- शक का इलाज तो हकीम के पास भी नहीं: राजीव कुमार ने इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम रमेश के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है।’ जयराम ने कहा था कि इलेक्शन कमीशन जिस तरह से काम करता आया है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व इंजीनियर को उम्रकैद, कोड गेम्स से ISI को जानकारी भेजता था

महाराष्ट्र की नागपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व सीनियर सिस्टम इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। निशांत ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी की थी। वह कोड गेम्स के जरिए ब्रह्मोस से जुड़ी जानकारी ISI को भेजता था।

2018 में गिरफ्तार हुआ था: मिलिट्री इटेलिजेंस और यूपी-महाराष्ट्र की एटीएस ने निशांत को 2018 में अरेस्ट किया था। वह ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नागपुर स्थित मिसाइल सेंटर के टेक्निकल रिसर्च सेंटर में काम करता था। उसने यहां 4 साल काम किया। निशांत फेसबुक पर नेहा शर्मा और पूजा रंजन नाम के दो अकाउंट्स से चैट किया करता था। दोनों अकाउंट्स को पाकिस्तानी खुफिया एजेंट हैंडल कर रहे थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. दिल्ली शराब नीति केस: के. कविता 3 जुलाई तक हिरासत में, ED बोली- उन्होंने 8 आईफोन फॉर्मेट किए
दिल्ली शराब नीति केस में तेलंगाना के पूर्व CM के. चंद्रशेखर राव की बेटी BRS नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है। कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद ED ने 177 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की, जिसमें कविता को 32वां आरोपी बनाया गया है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कविता ने जो 8 आईफोन जमा किए थे, वह पहले ही फॉर्मेट किए जा चुके थे।

ED ने कविता पर क्या आरोप लगाए हैं: कविता ने साउथ ग्रुप के साथ शराब लाइसेंस के बदले दिल्ली सरकार को 100 करोड़ रुपए के पेमेंट करने की साजिश रची। साथ ही इंडो स्पिरिट्स में हिस्सेदारी की भी प्लानिंग की। इंडो स्पिरिट्स को शराब का थोक लाइसेंस मिला, जिससे 12% के प्रॉफिट के जरिए दिल्ली शराब नीति रद्द होने तक इंडो स्पिरिट्स ने 192.8 करोड़ रुपए कमाए। ED ने 15 मार्च 2024 को के. कविता को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. कश्मीर के पुलवामा में 2 आतंकियों का एनकाउंटर, टॉप कमांडर रियाज अहमद डार ढेर

पुलवामा के निहामा इलाके में मौजूद इसी घर में दोनों आतंकी छिपे हुए थे।

पुलवामा के निहामा इलाके में मौजूद इसी घर में दोनों आतंकी छिपे हुए थे।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर में साल 2015 से घाटी में एक्टिव टॉप कमांडर रियाज अहमद डार मारा गया है। वो घाटी में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल था।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हमला हुआ था: एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की एक जॉइंट टीम ने निहामा में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया थी। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. टी-20 वर्ल्ड कप विनर को ₹20.36 करोड़ मिलेंगे, पूरे वर्ल्ड कप में ₹93.52 करोड़ प्राइज मनी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बताया है कि टी-20 वर्ल्ड कप के विजेता को 20.36 करोड़ रुपए और रनर अप टीम को 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी है। वर्ल्ड कप में कुल 93.52 करोड़ रुपए की प्राइज मनी बांटी जाएगी। टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने वाली टीम को करीब 2 करोड़ और सेमीफाइनल हारने वाली टीम को 6.54 करोड़ रुपए मिलेंगे।

बीते दिन टी-20 वर्ल्ड कप में 3 मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में नामीबिया ने ओमान को हरा दिया। ओमान ने 110 रन का टारगेट दिया था। लेकिन मैच टाई होने की वजह से जीत का फैसला सुपर ओवर से हुआ। टी-20 वर्ल्ड कप में 12 साल बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा। इससे पहले 2012 में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का मैच रिजल्ट सुपर ओवर से निकला था। जिसमें वेस्टइंडीज जीता था।

वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई। यह श्रीलंकाई टीम का टी-20 इंटरनेशनल में सबसे छोटा स्कोर है। इतना ही नहीं, यह श्रीलंका का टी-20 वर्ल्ड कप में भी सबसे छोटा स्कोर है। वहीं साउथ अफ्रीका को भी 78 रन बनाने में 16.2 ओवर लग गए। टीम ने 4 विकेट भी गंवा दिए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम: 2 रुपए लीटर इजाफा करने का फैसला, फुल क्रीम दूध अब 68 रुपए में मिलेगा (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: मुंबई की स्पेशल कोर्ट का कमेंट: नीरव, मेहुल और माल्या भागने में कामयाब हुए, क्योंकि एजेंसियां उन्हें समय पर गिरफ्तार नहीं कर सकीं (पढ़ें पूरी खबर)
  3. दिल्ली जल संकट: पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश: यमुना रिवर बोर्ड इमरजेंसी मीटिंग करे; दिल्ली-हरियाणा और हिमाचल सरकारें शामिल हों (पढ़ें पूरी खबर)
  4. नेशनल: 45 घंटे ध्यान पर PM मोदी का लेटर: लिखा- शुरू में चुनावी कोलाहल दिल-दिमाग में गूंजा, साधना में जाते ही सब शून्य में समा गया (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नेशनल: अकासा एयर और इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह: दिल्ली-मुंबई विमान अहमदाबाद डायवर्ट, चेन्नई-कोलकाता एयरक्राफ्ट दो घंटे लेट; 3 दिन में ऐसे 4 मामले (पढ़ें पूरी खबर)
  6. स्पोर्ट्स: केदार जाधव ने प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया: सोशल मीडिया पर दी जानकारी, भारत के लिए 82 मैच खेले (पढ़ें पूरी खबर)
  7. इंटरनेशनल: इमरान खान सीक्रेट लेटर चोरी मामले में बरी: इस्लामाबाद हाईकोर्ट का फैसला; सबूतों के अभाव में कोर्ट ने 10 साल की सजा रद्द की (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: मालदीव इजराइली नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाएगा: गाजा के समर्थन में मार्च भी निकालेगा, इजराइल की सलाह- मालदीव नहीं, भारत जाएं (पढ़ें पूरी खबर)
  9. इंटरनेशनल: मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी क्लॉडिया शेनबॉम: ये नोबेल प्राइज जीतने वाली कमेटी की मेंबर रहीं; चुनावी हिंसा में 200 की मौत हुई (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

चोर घर में घुसा, पर AC चलाकर सो गया

एक घर में चोरी करने पहुंचा चोर AC चलाकर सो गया। घटना लखनऊ के इंदिरा नगर की है। उसने घर की अलमारियां तोड़ दी और इसमें पड़ा कैश भी निकाल लिया। नशे में होने की वजह से वह भाग नहीं सका और ड्राइंग रूम में AC चलाकर जमीन पर ही सो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो सारा सामान जमीन पर पड़ा मिला। चोर ने वॉश बेसिन, गैस सिलेंडर और पानी की मोटर भी निकाल ली थी।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>