Published On: Sun, Jun 30th, 2024

मॉनसून की पहली बारिश में डूबा जहानाबाद! अंडरपास में ट्रैक्टर की जल’समाधि’, सड़कें बनीं तालाब


ऐप पर पढ़ें

बिहार में मॉनसून पूरी तरीके से एक्टिव हो गया है। और पहली बारिश में ही राज्य के कई शहरों की पोल खोल गई है। जहानाबाद जिल में भी सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। और अस्पतालों में भी पानी भर आया है। वहीं अरवल मोड़ के पास रेलवे अंडरपास डूब गया। जिसमें एक ट्रैक्टर ने भी जलसमाधि ले ली है। अंडरपास के नीचे 4 से 5 फुट पानी भर जाने के कारण 110 पर आवागमन ठप हो गया है। हालांकि नगर परिषद के द्वारा रेलवे अंडरपास से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। 

रेलवे अंडरपास के कारण पानी अधिक होने कारण एक ट्रैक्टर पूरी तरह से डूब गया हालांकि चालक  वाहन से कूद कर निकल गया। वहीं सदर अस्पताल के एसएनसीयू में पानी भर गया जिसके कारण कारण वहां भर्ती बच्चों को काफी परेशानी हुई। एसएससी से जरूरी बेड और उपकरणों को को बचाने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि अब तक एसएनसीयू से पानी नहीं निकाला जा सका है।

यह भी पढ़िए- Patna Flood: मॉनसून की पहली बारिश में ही डूबा पटना, एयरपोर्ट से लेकर अस्पताल तक भरा पानी

बीती रात से ही मौसम सक्रिय हो गया था। रविवार को तड़के सुबह चार बजे से जोरदार बारिश हुई। झमाझम बारिश से शहर में जगह-जगह पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़कों पर जल जमा होने से लोगों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है। वहीं बारिश का इंतजार करें किसानों को काफी राहत मिली है।

आपको बता दें इससे पहले शनिवार को राज्य के 12 जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर रविवार को भी बारिश के आसार हैं। दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश का ऑरेंज तो उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, पश्चिमी चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है। दूसरी ओर, शनिवार को 26 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और नौ शहरों में गिरावट दर्ज की गई

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>