मैं शिंदे से कभी नहीं मिला… साई दरबारी पहुंचे शिवसेना MLA ने खोली मन की बात

अहमदनगर. ‘महायुति’ सरकार में रविवार को मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नई कैबिनेट में कई मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है. सरकार में 19 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिससे साफ है कि गठबंधन सरकार में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर का पता कट गया है.
एक तरफ शपथ ग्रहण समारोह हो रहा था तो दूसरी तरफ केसरकर साईदरबारी पहुंच गए. इस बार उन्होंने साईदरबारी को लेकर अपना मन खोल दिया है और एकनाथ शिंदे की चर्चाओं को इसे ठंडे बस्ते में डालते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है. दीपक केसकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने ‘वर्षा’ बंगले में दाखिल हुए थे. हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही थी कि उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
दीपक केसरकर ने क्या कहा
न्यूज18 मराठी के मुताबिक, दीपक केसरकर ने कहा, “जिम्मेदारी को लेकर मेरी शिंदे से कोई चर्चा नहीं हुई है. मैं एक बार उनसे मिला था जब समर्थकों की भारी भीड़ थी और मैंने मन में सोचा कि हमें अपने नेता को कितना परेशान करना चाहिए. उसके बाद मेरी कभी मुलाकात नहीं हुई.”
कुछ चीजें अच्छे के लिए होती हैं: दीपक केसरकर
शपथ समारोह के निमंत्रण पर केसरकर ने कहा, “शपथ समारोह मंत्रियों के लिए है, सत्र विधायकों के लिए है. सत्र सोमवार सुबह से शुरू होगा और मुझे सुबह सत्र के लिए जाना है. उससे पहले मैं साईदरबारी आ चुका हूं. मंत्री पद की शपथ लेने वाले लोगों को विदाई दे दी गई है इसलिए वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “कुछ चीजें अच्छे के लिए होती हैं, मैंने दो बार मंत्री के रूप में कार्य किया है. हमारा कोंकण क्षेत्र उपेक्षित है. मेरा मानना है कि यह निर्णय मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री द्वारा लिया गया था क्योंकि वे साईं बाबा अपने विभाग की अधिक सेवा करना चाहते थे. मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं इस बार कोंकण संभाग के लिए और अधिक सेवा करना चाहता हूं.”
Tags: Eknath Shinde, Shiv sena
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 21:08 IST