Published On: Mon, Jul 8th, 2024

‘मैं विचारधारा…’ पप्पू यादव ने ‘कट्टर विरोधी’ को दिया समर्थन, सियासी चाल में उलझे तेजस्वी


पटना. निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती को ‘पूर्ण समर्थन’ देने की सोमवार को घोषणा की. यादव ने हाल में ही लोकसभा चुनाव में भारती को हराया था. यादव ने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में आज यह विलुप्त हो रही है लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं. मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं, इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफरत को खारिज करते हुए रूपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है.’

पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी ‘जन अधिकार पार्टी’ का कांग्रेस में विलय कर पार्टी टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन आरजेडी ने बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतार दिया था. यादव ने फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. लोकसभा चुनाव में पराजय का सामना करने के बाद भारती फिर से आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.

रूपौली विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू को छोड़कर कुछ महीने पहले आरजेडी में शामिल होने वाली भारती ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिस कारण रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. रूपौली विधानसभा उपचुनाव में भारती का मुकाबला जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह से है. शंकर सिंह पूर्व में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के विधायक रहे थे.

पप्पू यादव ने अपनी सियासी चाल से तेजस्वी यादव को उलझा दिया है. लोकसभा चुनाव के दौरान पप्पू यादव ने आरजेडी से पूर्णिया सीट से समर्थन मांगा था. अब बीमा भारती को जिताने के लिए रूपौली सीट पर पप्पू यादव ने समर्थन दिया है. इससे पहले, 30 जून को आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने भी पप्पू यादव से मुलाकात कर उनके समर्थन का दावा किया था. पप्पू यादव ने कहा था कि बीमा उसके परिवार की सदस्य हैं. वह आई हैं तो उसका समर्थन जरूर करेंगे.

फिर जेल जाएंगे हेमंत सोरेन? ED ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा – हाईकोर्ट का आदेश गैरकानूनी

विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में
विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है. रूपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से लेकर करीब दो दर्जन मंत्री और सांसद, विधायक लगातार क्षेत्र में कैंपेन कर रहे हैं. मंत्री लेसी सिंह तो लगातार क्षेत्र में ही कैंप कर रही हैं. इसके अलावा मंत्री दिलीप जायसवाल , विजय चौधरी समेत कई मंत्री गांव-गांव में घूम कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव , शक्ति यादव समेत कई विधायक और पूर्व मंत्री लगातार क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं. रुपौली विधानसभा उपचुनाव इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना है. इस उपचुनाव में संविधान, आरक्षण समेत कई तरह के वादे-प्रतिदावे भी किए जा रहे हैं. सभी दलों के नेता जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Pappu Yadav, PATNA NEWS, Tejashwi Yadav

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>