मैं जया अमिताभ बच्चन बोल रही हूं…: और खिलखिलाकर हंस पड़े राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़; जानें संसद में क्या हुआ

नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के बीच हंसी-ठहाकों का दौर चला।
संसद सत्र के 10वें दिन शुक्रवार (2 अगस्त) को राज्यसभा में जमकर ठहाके लगे। दरअसल, केरल के एक सांसद की तरफ से पेश एक प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हो रही थी। कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने अपने विचार रखे। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ कुछ बोल रहे थे। तभी जया बच्चन खड़ी हो गईं।
सभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति दे दी। सभापति हेडफोन लगाते हुए जया से एक सेकंड रुकने का इशारा करते हैं। फिर कहते हैं, ‘आपकी हल्की-फुल्की टिप्पणी को मुझे गंभीरता से सुनना होगा और आपकी बहुत हल्की-फुल्की टिप्पणी पर मुझे बहुत गंभीर होना पड़ेगा।
सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं…जया बच्चन के इतना बोलते ही सभापति जगदीप धनखड़ डायस पर हाथ पीटकर जोड़ से हंस पड़े। उनके साथ राज्यसभा में मौजूद सभी सांसद भी ठहाके लगाने लगे।
जया बच्चन ने सभापति धनखड़ से पूछा- आपको आज लंच ब्रेक मिला…नहीं मिला, तभी आप बार-बार जयरामजी (जयराम रमेश) का नाम ले रहे हैं। उनका नाम लिए बगैर आपका खाना हजम ही नहीं होता।
इस पर धनखड़ ने अपना हेडफोन निकालते हुए कहा- एक चीज लाइटर नोट पर बताऊं…मैंने लंच रीसेस में लंच नहीं किया और उसके बाद लंच जयरामजी के साथ किया। इसके बाद सदन दोबारा ठहाकों से गूंज उठा।

तस्वीर 30 जुलाई को राज्यसभा की है जब उपसभापति के श्रीमती जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर जया नाराज हो गई थीं।
30 जुलाई को हरिवंश ने जया अमिताभ बच्चन बुलाया तो नाराज हो गई थीं
30 जुलाई को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन में जया बच्चन को ‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी’ नाम से संबोधित कर दिया। इस पर जया उपसभापति पर भड़क गईं। बोलीं- सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी था।
इस पर उपसभापति ने उन्हें जवाब भी दिया कि यहां पूरा नाम लिखा था इसलिए मैंने रिपीट किया। उन्हें जवाब देते हुए जया बोलीं- ये जो है कुछ नया शुरू हुआ है कि महिलाएं जो हैं वो अपने पति के नाम से जानी जाएं। उनका कोई अस्तित्व ही नहीं हैं। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में। पूरी खबर पढ़ें…
संसद सत्र से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
राहुल बोले- मेरे खिलाफ ED रेड की प्लानिंग; मुझे इंतजार, चाय-बिस्किट मेरी तरफ से

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ ED रेड की प्लानिंग हो रही है। राहुल ने सोशल मीडिया पर गुरुवार देर रात 1:52 बजे लिखा- 2-इन-1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ED अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय-बिस्किट मेरी तरफ से। पूरी खबर पढ़ें…
संसद में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का गला भर आया, बोले- ऐसे माहौल में जीना नहीं चाहता

31 जुलाई को राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का गला भर आया। 30 जुलाई को भाजपा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने उन पर परिवारवाद का आरोप लगाया था। इस पर खड़गे बोले- राजनीति में ये मेरा पहला जनरेशन है। पिता जी के आशीर्वाद से ही यहां तक पहुंचा। मैं इस माहौल में ज्यादा जीना चाहता। पूरी खबर पढ़ें…