मैंने पूर्व मंत्री से कहा-इज्जत लूट ली,नौकरी तो दे दो: वृषिण पटेल बोले- बड़े नेता को खुश करना होगा, जॉब क्या टिकट दे दूंगा – Muzaffarpur News

मैं मुजफ्फरपुर के एक छोटे से गांव की लड़की, अफसर बनना चाहती थी। 2021 में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल जनसभा करने मेरे गांव आए थे। मैं और मेरी सहेलियां नौकरी की बात करने के लिए उनके पास गए। उन्होंने एक कागज पर मेरा नाम, मोबाइल नंबर और पता लिखकर देने को कहा।
.
उसी रात 11 बजे वृषिण पटेल का फोन आया और उन्होंने मुझे अगले दिन पटना आकर मिलने को कहा। मुझे पटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने मुझे कहा कि तुम पटना के बोरिंग रोड आकर फोन करना।
मैंने वैसा ही किया। मेरे लिए बोरिंग रोड में पहले से गाड़ी खड़ी थी। मैं उसमें बैठ गई। मैं उनके आदमी के साथ वृषिण पटेल के पास, एक फ्लैट में चली गई। वहां पर वृषिण पटेल ने मुझे कहा कि क्यों नौकरी के चक्कर में पड़ी हो, तुम्हें बड़े नेता को खुश करना होगा, जॉब क्या टिकट दे दूंगा।
मैंने कहा कि मैं गरीब परिवार से हूं, मुझे नौकरी दिला दीजिए। फिर वह मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे और कहा कि नौकरी के लिए यह कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं रोई और चिल्लाई, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा।
यह दर्द है उस नाबालिग पीड़िता का, जिसके साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल (78) ने लगातार दो साल तक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कोर्ट में ये बयान दिया था। एक छोटे से गांव से आंखों में नौकरी का सपना लिए घर से निकली पीड़िता को यह नहीं पता था कि वह किस दलदल में जाने वाली है।
इस मामले में 9 जुलाई को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट से वारंट जारी किया गया। पढ़िए पूर्व मंत्री पर आरोप लगाने वाली मुजफ्फरपुर की लड़की की पूरी कहानी…

सभा में हुई थी वृषिण पटेल से मुलाकात
पीड़िता स्नातक फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वह पढ़ने में काफी तेज है। उसके पिता एक किसान हैं और भाई बाहर मजदूरी करता है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने मैट्रिक के बाद नौकरी करने की सोची। इसी बीच उसकी मुलाकात वृषिण पटेल से हुई। जनसभा में वृषिण पटेल ने अपने संबोधन में कहा था कि हम सभी लोगों को नौकरी देंगे और लोगों की भलाई के लिए बहुत काम करेंगे।
उनकी यही बात पीड़िता के मन में बैठ गई। जनसभा के बाद गांव में पूर्व मंत्री से मुलाकात पर उसने कहा कि आप सब के लिए काम करने की बात कह रहे है, हमको भी नौकरी दिला दीजिए। इस पर वृषिण पटेल ने एक कागज में सभी डिटेल लिखकर देने को बोला और कहा कि जब बुलाया जाए तब आकर पटना में मुझसे मिलिएगा। पीड़िता ने भी एक कागज पर यह सारी डिटेल लिखकर उनके द्वारा बताए हुए आदमी को दे दी।

9 जुलाई को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
रात 11 बजे वृषिण पटेल ने किया था फोन
उसी रात 11 बजे वृषिण पटेल का फोन आया और उन्होंने अगले ही दिन पटना में पीड़िता को आकर मिलने को कहा। पीड़िता ने बताया कि वह पटना कभी नहीं गई है। वहां की कोई जानकारी नहीं है। इस पर उसे पटना के बोरिंग रोड में आकर कॉल करने को कहा गया। उसने बोरिंग रोड पहुंचकर कॉल किया तो पूर्व मंत्री ने कहा कि गाड़ी लगी है। उसमें बैठकर आ जाओ। पीड़िता गाड़ी में बैठ गई।
इसके बाद गाड़ी किसी अपार्टमेंट के पास रुकी। वहां मौजूद एक व्यक्ति उसे अपार्टमेंट के एक फ्लैट में ले गया। वहां पहले से ही वृषिण पटेल मौजूद थे।
राजद से चुनाव का टिकट देने का दिया लालच
पीड़िता से बातचीत के दौरान वृषिण पटेल ने कहा ‘क्यों नौकरी के चक्कर में पड़ी हो, मैं तुम्हें राजद से चुनाव का टिकट दिला दूंगा। पीड़िता ने पूर्व मंत्री से कहा कि वह किसान की बेटी है, छोटी-मोटी नौकरी दिलवा दीजिए, वही ठीक रहेगा।
इस पर वृषिण पटेल ने हंसते हुए कहा कि यहां रहो और नौकरी के लिए तुम्हें कुछ लोगों से मिलना होगा। घर पर फोन कर बता दो कि सहेली के घर पर ठहरी हो और तीन दिन बाद लौटोगी। पीड़िता ने झांसे में आकर वैसा ही किया।
फोटो-वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रेप किया
उसके बाद वृषिण पटेल उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे और मना करने पर कहा कि नौकरी के लिए यह कीमत चुकानी पड़ेगी। पीड़िता के विरोध करने के बाद भी उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।
साथ ही वीडियो भी बना लिया। वीडियो क्लिप दिखाकर उन्होंने लगातार पीड़िता का यौन शोषण किया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे वीडियो क्लिप इंटरनेट पर अपलोड करने और घर पर दिखाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता था।

वृषिण पटेल के इसी फ्लेट में कई बार लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया।
वीडियो दिखाकर घर से ले जाते थे पूर्व मंत्री के लोग
तीन दिन बाद जब पीड़िता घर लौटी तो उसने अपना सिम तोड़ दिया। इसके बाद भी वृषिण पटेल के लोग पीड़िता के घर पहुंच गए और वीडियो दिखाकर कहा कि जब भी बुलाया जाएगा, तुमको आना पड़ेगा। पीड़िता ने कहा कि मैं मजबूरी में और डर से जब भी बुलाया जाता था, जाती थी। जहां लगातार मेरा शारीरिक शोषण किया जाता था।
मैंने उनसे कहा कि आपने मेरी इज्जत लूट ली, कम से कम अब तो नौकरी दिलवा दीजिए। इस पर उन्होंने मुझे कहा कि एक बड़े नेता के पास जाकर उनको खुश करना होगा, तब तुम्हें नौकरी मिल जाएगी।
पूर्व मंत्री के मोबाइल में थे कई लड़कियों के अश्लील वीडियो
पीड़िता के साथ यह दुष्कर्म का सिलसिला लगातार चलता रहा। उसने बताया कि एक दिन वृषिण पटेल के पास वह थी। उनके मोबाइल में गाना बज रहा था तो गाना चेंज करने के बहाने से पीड़िता ने मोबाइल देखा, जिसमें बहुत सारी लड़कियों का अश्लील वीडियो मौजूद था। उसने उस मोबाइल में से अपना वीडियो अपने नंबर पर भेज दिया। वृषिण पटेल को जब इस बात का पता चला तो उसने कई गालियां और धमकी दी।
बाद में पीड़िता हिम्मत करके दुष्कर्म मामले में शिकायत करने कुढ़नी थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उसे केस नहीं करने की सलाह दी। इसका कारण था कि अभियुक्त राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ था। इसके बाद पीड़िता ने मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता को देह व्यापार के धंधे में धकेलने की थी प्लानिंग
पीड़िता की अधिवक्ता ऋचा स्मृति ने कहा कि इस केस में पीड़िता का बयान लिया गया है। पीड़िता के साथ जो भी घटना घटी है, उसे कोर्ट ने सत्य पाया है। पीड़िता की ओर से एक वीडियो क्लिप भी पेन ड्राइव में डालकर एफिडेविट के साथ कोर्ट में जमा किया गया है। उस वीडियो में वृषिण पटेल, पीड़िता और एक लड़की दिखाई दे रही है। यह कोशिश की जा रही थी कि पीड़िता को देह व्यापार के धंधे में धकेला जा सके।
पूर्व मंत्री के खिलाफ धारा- 323, 341, 354B, 3070, 420, 376, 504 और POCSO की धारा 6, 12, 14 के तहत संज्ञान लिया गया है। संज्ञान के बाद वृषिण पटेल को 9 मार्च 2024 को हाजिर होने को कहा गया था, लेकिन कोर्ट के नोटिस के बाद भी वह नहीं आए। 6 जुलाई को भी वो कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हुए। कोर्ट के आदेश का अवहेलना करने के कारण उनके खिलाफ बेलेबल वारंट (जमानती वारंट) जारी किया है। कोर्ट ने दूसरा जमानती वारंट जारी करते हुए 31 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है।

पीड़िता के परिवारवालों को नहीं है मामले की जानकारी
वहीं, जब दैनिक भास्कर की टीम पीड़िता के घर पहुंची तो उसके परिवारवालों को इस मामले के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। उसकी मां ने कहा कि ऐसे किसी केस के बारे में उन्हें मालूम नहीं और पीड़िता से भी उनकी बातचीत लगभग 15 दिन पहले हुई थी। वह अभी दिल्ली में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है और उसके पास फोन भी नहीं है।
पीड़िता अलग-अलग सहेलियों के फोन से खुद ही कॉल कर बातचीत करती है। दूसरी ओर जब हमने वृषिण पटेल से इस केस पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।
लोकसभा चुनाव से पहले राजद से दिया था इस्तीफा
वृषिण पटेल ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले राजद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र लिखकर कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल को समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता नहीं है। पार्टी को सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव में कोई आस्था नहीं है। बहुत दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

ये खबर भी पढ़िए…
रेप केस में पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के खिलाफ वारंट:मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने नहीं दर्ज की थी शिकायत

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद वृषिण पटेल मुश्किलें बढ़ गई है। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में वृषिण पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर की रहने वाली पीड़िता ने नवंबर 2023 में मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
पीड़िता ने कोर्ट को बताया था कि दुष्कर्म मामले में शिकायत करने कुढ़नी थाने पहुंची थी, लेकिन शिकायत नहीं दर्ज की। पीड़िता ने कोर्ट को यह भी बताया था कि पूर्व मंत्री वृषिण पटेल नौकरी दिलाने के नाम पर पटना ले गए और लगातार दो साल तक दुष्कर्म करते रहा। पूरी खबर पढ़िए