‘मेगा ट्रेड फेयर’ इससे सस्ता और कहीं नहीं, गर्म कपड़ों की भरमार, खाने के जायकों से सजा बाजार
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
06
![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/12/HYP_4825488_img_20241126_134127_watermark_30112024_235451_7.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
मेला इंचार्ज रिछपाल सिंह के मुताबिक, इस मेले में उपलब्ध गर्म कपड़े कुछ दिल्ली, कुछ मुंबई और कुछ हिमाचल से हैं. सभी गर्म कपड़ों का अलग-अलग राज्यों का इलेक्शन है. खाने पीने की बात करें तो इस मेले में बीकानेर की प्रसिद्ध भुजिया, पापड़, मेथी वाली खास नमकीन सहित नमकीन की दर्जनों वैरायटी, कैंडी और चूरन चटनी के खास आइटम भी मौजूद है.