मुजफ्फरपुर में आक्रोशित छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला: नामांकन शुल्क वापसी की मांग को लेकर विरोध, विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन – Muzaffarpur News

बिहार सरकार और राजभवन के आपसी खींचतान से बिहार विश्वविद्यालय के छात्राएं काफी परेशान हैं। बिहार सरकार का आदेश है कि छात्राओं को किसी भी प्रकार शुल्क नहीं लेना है फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन शुल्क ले रही है। जिससे छात्राओं में आक्रोश है।
.
छात्राओं का कहना है कि खासकर SC/ST दलित वर्ग की महिलाओं से जब से वर्तमान vc पद पर आए तब से छात्रों से फीस ली जा रही। सभी सेमेस्टर की फीस को जोड़कर लिया जा रहा है।
छात्राएं आक्रोश में हैं। लगातार आंदोलन और प्रदर्शन से कुलपति के सामने आवाज बुलंद कर रही हैं, लेकिन कुलपति को फर्क नहीं पड़ रहा। इससे आक्रोशित छात्राओं ने कुलपति का पुतला फूंक विरोध जताया।
राशि मिलेगी तो पैसे लौटा दिए जाएंगे
प्रति कुलपति प्रोफेसर बीएस रॉय का कहना है कि विश्व विद्यालय राजभवन के आदेश से संचालित होता है। मामला संज्ञान में आया है। राज भवन से दिशा-निर्देश की मांग की गई है। राज्य सरकार से राशि मिल जाएगी तो छात्राओं से ली गई फीस के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। फिलहाल कुलाधिपति के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है।