मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमे की मिल गई है मंजूरी, CBI ने कोर्ट को दी जानकारी

सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को दिल्ली शराब घोटाला मामले में मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए जरूरी मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मंजूरी दाखिल भी कर दी है। इस मामले में सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था। वे 27 अगस्त से न्यायिक हिरासत में हैं। अदालत को 27 अगस्त को सप्लिमेंट्री चार्ज (पूरक आरोप) पर विचार करना है। केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए जांच एजेंसी को मंजूरी की आवश्यकता थी।
इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई पांच सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी।