मुकेश सहनी पिता हत्याकांड: चार आरोपियों की पुलिस को दूसरी बार मिली रिमांड, CBI स्टाइल में पूछताछ

ऐप पर पढ़ें
वीआईपी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के चारों आरोपितों को बिरौल कोर्ट ने मंगलवार को पुलिस को दो दिनों की रिमांड पर सौंप दिया है। पुलिस ने सभी से पूछताछ शुरू कर दी है। मुख्य आरोपित काजिम अंसारी को दूसरी बार दो दिनों की रिमांड पर लिया गया है। अन्य तीन को पुलिस ने पहली बार रिमांड पर लिया है। मंगलवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने उक्त जानकारी दी है।
इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपित काजिम अंसारी को चार दिनों की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी, लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर सौंपा था। अब फिर से उसे दो दिनों की रिमांड पर सौंपा गया है। इसके अलावा हत्याकांड के तीन अन्य आरोपितों सितारे, छोटे लहेरी व मो. आजाद को 48 घंटे की रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस सभी से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि चारों आरोपितों से सीबीआई के स्टाइल में पूछताछ की जा रही है।
चारों आरोपितों से अलग-अलग पूछताछ करने के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। बयान को कलमबद्ध कर दूसरे के बयान से उसका मिलान किया जा रहा है। बयान में अंतर होने पर कई बार पूछताछ की जा रही है। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने की है। इसके बाद हत्या के मुख्य कारण की सच्चाई से अवगत होना है।
लोगों का कहना है कि जीतन सहनी के पास रखे चाकू से हत्या कर चाकू को गायब कर दिया गया है। घटनास्थल पर मृतक का चाकू मिलने की चर्चा पुलिस की जब्ती सूची में नहीं है। लोगों का कहना है कि जीतन सहनी पान-सुपारी खाते थे। सुपारी काटने के लिए वे अपने पास चाकू रखते थे। उस चाकू का जिक्र कहीं नहीं है। पुलिस आरोपितों से उस चाकू के बारे में भी पूछताछ कर सकती है।