मुकेश सहनी ने नीतीश को दिलाई पार्टी की सदस्यता: बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक, सीवान-गोपालगंज समेत कई जिलों में VIP को होगा फायदा – Patna News
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा नेता नीतीश द्वेदी सैकड़ों समर्थकों के साथ आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। पटना में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी के संस्थापक और ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस
.
वीआईपी को मिला साथ
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश द्वेदी युवा नेता हैं। इनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हैं। संगठन को लेकर पूरे देश में घूमते रहे हैं। मुझे खुशी है कि अब उनके व्यक्तित्व और ज्ञान का लाभ वीआईपी को मिलेगा। द्वेदी का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि ये अब बिहार में रहकर समाजसेवा और राजनीति करना चाहते हैं।
उन्होंने उनके समर्थकों को भरोसा देते हुए कहा कि नीतीश द्वेदी को सीवान, गोपालगंज, छपरा में पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतिश द्वेदी और उनके समर्थकों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीति में समय समाप्त
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीति में समय समाप्त हो गया है। अब उन्हें ‘ हैप्पी इनडिंग ‘ कर हम लोगों को उत्तराधिकारी घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अगले चुनाव में जनता उन्हें हटा देगी।
पार्टी का दामन थामने के बाद नीतीश द्वेदी ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि वीआईपी की नीतियों से आकर्षित होकर समाजसेवा के लिए राजनीति में आया हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया जाएगा, उसका वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे।