मुकेश सहनी के पिता की हत्या में रसोइया का भी हाथ? 8 संदिग्ध पुलिस के टारगेट पर, चाकू की तलाश जारी
ऐप पर पढ़ें
वीआईपी सुप्रीमो और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इस मामले में बुधवार को मुख्य आरोपित काजिम अंसारी की गिरफ्तारी के बाद उससे की गयी पूछताछ के आधार पर चार और लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। मुकेश सहनी 2020 में बनी नीतीश सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विकास मंत्री थे।
इससे पहले हिरासत में लिये गए चार संदिग्धों को दरभंगा लाकर पूछताछ की जा रही है। अन्य चार से बिरौल में ही पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि इनमें जीतन सहनी का खाना बनाने वाला भी शामिल है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि मुख्य आरोपित काजिम अंसारी ने पूछताछ में अपने जिन साथियों के नाम बताए हैं उनके विषय में जांच की जा रही है। जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके नाम का खुलासा कर दिया जाएगा।
पिता के सूद पर पैसा देने से अनजान थे मुकेश सहनी, बोले- हड़बड़ी में कोई निर्दोष ना फंसे
इससे पहले बुधवार को इस घटना की जांच करने डीआईजी बाबूराम व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल घनश्यामपुर थाने के जिरात गांव पहुंचे। वहां उन्होंने मकान के ऊपर-नीचे और आगे-पीछे जाकर बारीकी से छानबीन की। साथ ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। दोपहर करीब तीन बजे पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने वहां करीब आधा घंटा रुककर घटनास्थल पर बारीकी से छानबीन की।
इस दौरान डीआईजी ने जीतन सहनी के घर में गिरवी रखी गयी दोनों बाइक को भी बाहर निकलवाया। इसके अलावा डीआईजी ने घर के पीछे पानी भरे गड्ढे में से दमकल के माध्यम से पानी निकलवाने का भी निर्देश दिया। पुलिस को संदेह है कि अपराधियों ने हत्या में जिस चाकू का प्रयोग किया था उसे इसी पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया है। फिलहाल गड्ढे से पानी निकाला जा रहा है। बता दें कि गत सोमवार की रात वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी थी।