मुंबई में चिकित्सकों पर हमलों को लेकर मौन मार्च निकाला

मुंबई, एजेंसी। बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को चिकित्सकों पर हमलों के विरोध में मौन मार्च निकाला। रविवार की सुबह एक महिला चिकित्सक पर एक मरीज के नशे में धुत रिश्तेदार ने हमला कर दिया था। सायन अस्पताल के डॉ. सुदीप ढकाने ने बताया, मौन मार्च का उद्देश्य कोलकाता और यहां की घटनाओं का विरोध करना है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। हम कार्यस्थलों पर चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। सायन समेत एक अन्य अस्पताल में मारपीट के सिलसिले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।