Published On: Wed, Dec 11th, 2024

मुंबई बस हादसा- पुलिस को ड्राइवर पर शक: जानबूझकर रौंदा, बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया; इस एंगल से भी जांच


मुंबई19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यह हादसे का सीसीटीवी फुटेज है। जिसमें देखा जा सकता है कि बस पैदल चलने वालों को रौंद कर आगे बढ़ती जा रही है। - Dainik Bhaskar

यह हादसे का सीसीटीवी फुटेज है। जिसमें देखा जा सकता है कि बस पैदल चलने वालों को रौंद कर आगे बढ़ती जा रही है।

मुंबई के कुर्ला में 9 दिसंबर को हुए बस एक्सीडेंट में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं ड्राइवर ने जानबूझकर तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया।

पुलिस को शक है कि ड्राइवर ने बस को हथियार की तरह इस्तेमाल तो नहीं किया। कोर्ट ने बस ड्राइवर संजय मोरे को 21 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 49 घायलों का इलाज चल रहा है। इन्हें सायन और कुर्ला भाभा में भर्ती कराया गया है।

दावा- ड्राइवर पहली बार बस चला रहा था यह हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। BEST की इन बसों का संचालन बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) करता है।

आरोपी ड्राइवर संजय मोरे (54) सोमवार को पहली बार बस चला रहा था। वह 1 दिसंबर को ही कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में BEST में शामिल हुआ था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।

संजय पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में उसने कबूल किया कि वह बस के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को लेकर कन्फ्यूज हाे गया था।

इधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुर्ला बेस्ट बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें…

बस की टक्कर से ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

बस की टक्कर से ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

बस ने एक कार को भी टक्कर मारी। कार के आगे का हिस्सा टूट गया।

बस ने एक कार को भी टक्कर मारी। कार के आगे का हिस्सा टूट गया।

बस ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचल दिया।

बस ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचल दिया।

कई वाहनों को कुचलने के बाद बस अंबेडकर नगर के गेट से टकराकर रुक गई।

कई वाहनों को कुचलने के बाद बस अंबेडकर नगर के गेट से टकराकर रुक गई।

बस के रुकने के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

बस के रुकने के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

चश्मदीद बोले- टक्कर मारने से पहले बस लहरा रही थी हादसे के वक्त मौजूद रहे चश्मदीद जैद अहमद ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे। उन्होंने देखा बस तेजी से लहरा रही थी। जैद दौड़कर वहां पहुंचे और देखा कि बेस्ट की एक बस ने पैदल यात्रियों, ऑटो रिक्शा और तीन कारों समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी।

उन्होंने कुछ लाशें भी देखीं। इसके बाद उन्होंने ऑटो रिक्शा में सवार यात्रियों को बचाया और उन्हें भाभा अस्पताल ले गए। उनके दोस्तों ने भी घायलों को राहत पहुंचाने में मदद की।

तीन महीने पुरानी है बस, BMC ने लीज पर लिया था बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस ओलेक्ट्रा द्वारा निर्मित 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस थी और बेस्ट ने इसे वेट लीज पर लिया था। उन्होंने बताया कि ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। RTO के एक अधिकारी ने बताया, बस सिर्फ तीन महीने पुरानी है। इसे इस साल 20 अगस्त को EVEY ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया है।

RTO की टीम ने की बस में तकनीकी खराबी की जांच ​​​​​​​हादसे के बाद 12.30 बजे क्रेन और अर्थ मूवर मशीन की मदद से बस को घटनास्थल से हटाया गया और 1.15 बजे कुर्ला डिपो लाया गया। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के सूत्रों ने कहा कि एक टीम ने बस की जांच की ताकि पता लगाया जा सके कि उसमें कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी। यह टीम जांच में मिले पॉइंट्स के आधार पर पुलिस को रिपोर्ट सौंपेंगी।

—————————————————-

बस हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

महाराष्ट्र में बस हादसा, 15 की मौत:20 से ज्यादा घायल: बाइक सवार को बचाने के दौरान बस रेलिंग से टकराकर पलटी

महाराष्ट्र के गोदिंया में 10 दिन पहले एक बस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई थी। 20 से ज्यादा यात्री घायल थे। पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस (MH 09 EM 1273) भंडारा से गोदिंया आ रही थी। बस दोपहर करीब 12.30 बजे के करीब गोंदिया से 30 किमी पहले खजरी गांव के पास पलट गई। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>