मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस: 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत; 7 गंभीर रूप से घायल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![हादसा मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर रात करीब 12:30 बजे हुआ। - Dainik Bhaskar](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/मुंबई-पुणे-एक्सप्रेसवे-पर-ट्रैक्टर-से-टकराई-तीर्थयात्रियों-से-भरी-बस.gif)
हादसा मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर रात करीब 12:30 बजे हुआ।
मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं हादसे में 42 लोगों के सामान्य रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया हादसे के वक्त बस सवार यात्री आषाढी एकादशी मनाने के लिए पंढरपुर जा रहे थे। इसी दौरान पनवेल के पास बस ट्रैक्टर से टकराकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 54 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को पनवेल सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं अन्य घायलों को एमजीएम कामोठे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तस्वीरों में देखिए घटनास्थल के हालात…
![टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे 20 फीट गहरी खाई में गिर गई।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721105886_901_मुंबई-पुणे-एक्सप्रेसवे-पर-ट्रैक्टर-से-टकराई-तीर्थयात्रियों-से-भरी-बस.gif)
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे 20 फीट गहरी खाई में गिर गई।
![बस को दो हाइड्रा की मदद से वापस निकाला गया।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721105890_35_मुंबई-पुणे-एक्सप्रेसवे-पर-ट्रैक्टर-से-टकराई-तीर्थयात्रियों-से-भरी-बस.gif)
बस को दो हाइड्रा की मदद से वापस निकाला गया।
दो हाइड्रा की मदद से बाहर निकाली बस
पुलिस ने बताया कल्याण डोंबिवली से चार यात्री बसें आषाढी एकादशी मनाने पंढरपुर जा रही थीं। इसी दौरान रात करीब 12:30 एक एक बस ट्रक से टकराकर सड़क किनारे खाई में गिर गई।
पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
इसके बाद बस को दो हाइड्रा की मदद से बस को बाहर निकाला गया। इसके बाद बस की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी घायल या मृत नहीं मिला। हादसे के कारण मुंबई-पुणे हाईवे पर करीब 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
ये खबर भी पढ़ें…
मुंबई होर्डिंग हादसे की चार्जशीट पेश, कहा- रेलवे की जमीन की नर्म मिट्टी पर होर्डिंग लगाया गया, BMC और होर्डिंग कंपनी में मिलीभगत थी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721105894_868_मुंबई-पुणे-एक्सप्रेसवे-पर-ट्रैक्टर-से-टकराई-तीर्थयात्रियों-से-भरी-बस.gif)
मुंबई होर्डिंग हादसे को लेकर SIT ने सोमवार (14 जुलाई) को 3,299 पन्नों की चार्जशीट मुंबई की कोर्ट में पेश की है। इसमें कहा गया है कि 250 टन वजनी होर्डिंग रेलवे की जमीन पर लगा था। होर्डिंग लगाने से पहले JCB ऑपरेटर ने होर्डिंग लगाने वाली कंपनी को बताया था कि मिट्टी नर्म है। यहां होर्डिंग लगाना ठीक नहीं है।
इसके बावजूद जनवरी 2023 में होर्डिंग लगा और 16 महीने बाद गिर गया। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि रेलवे के अधिकारी, ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी और BMC के अधिकारी मिले हुए थे। पूरी खबर पढ़ें…