मिस से मिस्टर बनी ये IRS अधिकारी: वित्त मंत्रालय ने ऑफिसियल रिकॉर्ड में नाम-जेंडर बदला; सिविल सर्विसेज के इतिहास में ऐसा पहली बार
- Hindi News
- National
- Hyderabad IRS Officer Name Gender Change; Who Is Anusuya | Anukathir Surya
हैदराबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनुकाथिर सूर्या एम जनवरी 2023 से हैदराबाद में ज्वाइंट कमिश्ननर के पद पर तैनात हैं।
हैदराबाद में तैनात भारतीय रेवन्यू सर्विस (IRS) की एक महिला अधिकारी मिस से मिस्टर बन गई हैं। दरअसल, अधिकारी ने अपना जेंडर चेंज करवाया है। इसके बाद उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है। उन्होंने अपना नाम एम अनुसूया (पुराना नाम) से अनुकाथिर सूर्या एम (नया नाम) रख लिया है।
उन्होंने ऑफिसियल रिकॉर्ड में अपना नाम-जेंडर बदलने के लिए वित्त मंत्रालय को लिखा। मंत्रालय ने 9 जुलाई को इसकी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही अब से सभी सरकारी कागजातों में भी उनका नाम अनुकाथिर सूर्या एम के तौर पर जाना जाएगा। सिविल सर्विस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
वित्त मंत्रालय ने 9 जुलाई को एम अनुसूया को अनुकाथिर सूर्या एम नाम रखने की मंजूरी दी।
11 साल नौकरी करने के बाद जेंडर बदला
एम अनुसूया (पुराना नाम) 2013 बैच की IRS अधिकारी हैं। उन्होंने 11 साल की नौकरी के बाद अपना जेंडर बदलवाया है। दोबारा नौकरी जॉइन करने से पहले उन्होंने अपना नाम और जेंडर सरकारी रिकॉर्ड में भी बदलवा लिया है।
उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार दिसंबर 2013 से मार्च 2018 तक उनकी तैनाती चेन्नई के तमिलनाडु में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर रही। उसके बाद अप्रैल 2018 से दिसंबर 2023 तक तमिलनाडु में ही वह डिप्टी कमिश्नर रहीं। जनवरी 2023 में उनकी तैनाती हैदराबाद में ज्वाइंट कमिश्ननर के पद की गई। तब से वह इस पद पर हैं।
भोपाल से साइबर लॉ और फोरेंसिक में पीजी डिप्लोमा की
अनुकाथिर सूर्या एम ने चेन्नई के मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री हासिल की है। उन्होंने 2023 में भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से साइबर लॉ और साइबर फोरेंसिक में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई की है। उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने एमआईटी, अन्ना विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की है। वह मदुरै के रहने वाले हैं।