मामूली बहस पर बौखलाया नाबालिग बेटा, पिता पर पेचकस से ताबड़तोड़ वार, अस्पताल में मौत
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
सासाराम जिले के नगर थाना क्षेत्र के बौलिया मोड़ के पास मंगलवार को नाबालिग पुत्र ने दुकानदार पिता मनोज कुमार की गर्दन में पेचकस घोंप दिया। हादसे में घायल दुकानदार को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दुकानदार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर ट्रामा सेंटर में भीड़ जुटी है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग पुत्र को पिता पर पेचकस से वार करते हुए देखा गया है।
जानकारी के मुताबिक तिलौथू निवासी सीताराम का पुत्र मनोज कुमार पूरे परिवार के साथ शहर के बौलिया रोड में रहता है। आजीविका के लिए चाय-नाश्ता की दुकान लगाता था। दुकान पर मंगलवार की सुबह पहुंचा था। करीब 10 बजे के आसपास दुकानदार का नाबालिग लड़का वहां पहुंचा। वह भी काम में लगा था। किसी बात पर पिता-पुत्र में बहस हो गई।
इसी बीच किशोर से पेचकस से पिता के गर्दन पर वार कर दिया। पिता के शरीर से खून निकलता देखकर डर से भाग निकला। चाय पीने दुकान पर जब कुछ लोग पहुंचे तो खून से लथपथ दुकानदार को देख लोगों के होश उड़ गए। चिल्लाकर आसपास के दुकानदारों को आवाज दिया।
यह भी पढ़िए- किसने और क्यों की मुकेश सहनी के पिता की हत्या? मंत्री मदन सहनी का बड़ा दावा
सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। वार्ड पार्षद सुनील कुमार व अन्य मोहल्लेवासियों ने खून से लथपथ घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दुकानदार की मौत हो गई। सूचना पर ट्रामा सेंटर में समाजसेवी विकास कुमार के अलावा कई लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, घटना की जांच में जुटी पुलिस ने दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो घटना का खुलासा हुआ।
पुत्र को ही घटना को अंजाम देकर भागते हुए देखा गया। मामले में अभी तक परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी है। डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज से घटना से जुड़े साक्ष्य मिले हैं।