मान सरकार का करप्शन पर सबसे बड़ा एक्शन, अपने ही MLA रमन अरोड़ा पर मरवा दी रेड

Last Updated:
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने अपने ही विधायक रमन अरोड़ा के ठिकानों पर रेड करवाई है. यह रेड करप्शन पर वार है और छापा राज्य की विजिलेंस और नगर निगम अफसरों ने मिलकर मारा है. यह छापा नोटिस भे…और पढ़ें

भगवंत मान सरकार ने अपने ही विधायक के घर पर मारी रेड
हाइलाइट्स
- पंजाब सरकार ने विधायक रमन अरोड़ा के ठिकानों पर रेड की.
- रमन अरोड़ा पर फर्जी नोटिस भेजकर वसूली का आरोप.
- रेड में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले.
जालंधर. पंजाब की मान सरकार ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार चाहे कहीं से भी हो, बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो खुद सरकार के अपने ही लोग क्यों न हों? आज सुबह जालंधर में आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा के ठिकानों पर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
रमन अरोड़ा पर आरोप है कि वह नगर निगम के कुछ अफसरों के साथ मिलकर एक संगठित रैकेट चला रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, मासूम लोगों को फर्जी नोटिस भेजे जाते थे. कभी बिल्डिंग बायलॉज का हवाला देकर, तो कभी लाइसेंस या संपत्ति से जुड़े नियमों का डर दिखाकर और फिर रिश्वत लेकर वही नोटिस ‘क्लियर’ कर दिए जाते थे.
पुलिसवालों को मिले कई सबूत
छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी मिले हैं. माना जा रहा है कि जांच का दायरा अब और बड़ा किया जाएगा और निगम के अफसरों की भूमिका की भी जांच होगी.
पहली बार अपने ही विधायक के खिलाफ कार्रवाई
पंजाब में पहली बार किसी सत्ताधारी विधायक के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई हुई है और वो भी उनकी खुद की पार्टी की सरकार ने ये कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही सार्वजनिक मंचों से यह कह चुके हैं कि ‘भ्रष्टाचार करने वाला चाहे किसी भी पार्टी का हो, अब जेल जाएगा’.
जालंधर के आम नागरिकों के लिए यह कार्रवाई उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है. पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों द्वारा ऐसे रैकेट की शिकायतें की जा रही थीं अब प्रशासन ने उन्हीं आवाज़ों को सुना है.