मानसून की एंट्री के साथ ही SDRF हुई अलर्ट, आपकी सुरक्षा के लिए तैनात किए 550 ‘देवदूत’, बस एक कॉल कीजिए

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में मानसून की झमाझम एंट्री हो गई है. मानसून के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति भी बन जाती है. ऐसे में किसी भी तरह की आपदा में फंसे आमजन की जान बचाने के लिए एसडीआरएफ के जवान मुस्तैद हो गए हैं. प्रदेश के 28 जिलों में एसडीआरएफ की 51 टीमें मुख्यालय हैडक्वार्टर पर रवाना कर दी गई है. उनके पास 90 से ज्यादा मोटर बोट है. उन्हें फ्लश फ्लड में इस्तेमाल किया जाएगा.
एसडीआरएफ के एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि राजस्थान में मानसून के दौरान नदी बहाव वाले जिलों में एसडीआरएफ की 51 रेस्क्यू टीमें रवाना की गई है. इनमें 550 से ज्यादा ट्रेंड जवानों को शामिल किया गया है. पालीवाल के मुताबिक साल 2018 से 2024 तक बाढ़ आपदाओं के दौरान एसडीआरएफ की अलग अलग टीमों ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में 316 ऑपरेशन चलाए. इनमें 12 हजार 353 लोगों की जान बचाकर देवदूत की भूमिका निभाई.
बारिश के पुराने ट्रेंड देखे गए हैं
एडीजी अनिल पालीवाल के मुताबिक राजस्थान में बारिश के पुराने ट्रेंड देखे गए हैं कि कौन कौन से जिलों में फ्लैश फ्लड आया. कहां कहां बाढ़ की स्थिति अचानक से बनी. क्योंकि कुछ एक जिलों में पानी का मूवमेंट ज्यादा नहीं है लेकिन अचानक भारी बारिश की वजह से वहां बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. ऐसे में एसडीआरएफ को उन जगहों पर तैनात किया है ताकि उनका मूवमेंट तेजी से एक जगह से दूसरी जगह किया जा सके. इसके लिए स्टेट कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. आपदा के समय इन नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है. आप इन नंबरों 0141-2759903 और 8764873114 पर कॉल कर सकते हैं.
इन जिलों में तैनात किए गए है रक्षक
– जयपुर ग्रामीण जिले में 2 टीम
– जयपुर कमिश्नरेट जिले में 3
– अलवर जिले में 1
– कोटा शहर में 2
– कोटा ग्रामीण जिले में 1
– बारां जिले में 2
– झालावाड़ जिले में 2
– भरतपुर जिले में 3
– धौलपुर जिले में 2
– करौली जिले में 2
– सवाईमाधोपुर जिले में 2
– उदयपुर जिले में 2
– सलूंबर जिले में 1
– डूंगरपुर जिले में 1
– अजमेर जिले में 2
– नागौर जिले में 1
– भीलवाड़ा जिले में 2
– केकड़ी जिले में 1
– टोंक जिले में 2
– बूंदी जिले में 1
– जोधपुर जिले में 3
– जालोर जिले में 2
– सिरोही जिले में 2
– प्रतापगढ़ जिले में 2
– बीकानेर जिले में 3
– चूरू जिले में 1
– श्रीगंगानगर जिले में 1
– बांसवाड़ा जिले में 2
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है
राजस्थान में मानसून के दौरान किसी भी जिले में आपदा पर नियंत्रण और तत्काल बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए जयपुर के घाटगेट स्थित मुख्यालय पर प्रदेश का कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहां एसडीआरएफ के उच्चाधिकारी मॉनिटरिंग कर जल्द से जल्द आपदा में फंसे लोगों को बचाने के लिए जिलों में मौजूद एसडीआरएफ की टीमों से कोर्डिनेट कर तत्काल मदद पहुंचाने का काम करेंगे. इसके लिए कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 12:58 IST