माता-पिता के समझाने से नाराज होकर किशोरी ने खाई जहर:सहरसा में इलाज के दौरान मौत, अनजान लोगों से बात करने पर किया था मना

सहरसा के लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में 16 वर्षीय किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप गांव निवासी नरेश भगत की बेटी वंदना कुमारी के रूप में हुई है। घटना 20 मई की है। दोपहर करीब 12 बजे वंदना की मां ने उसे मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करते देखा। पूछने पर वंदना ने बताया कि मोबाइल पड़ोसी का है। मां ने जब पूछा कि किससे बात कर रही है, तो वह चुप हो गई। शाम को पिता के घर आने पर मां ने उन्हें यह बात बताई। माता-पिता ने बेटी को बिठाकर समझाया कि अनजान व्यक्तियों से बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने घर की इज्जत और समाज में प्रतिष्ठा की बात की। समझाने के आधे घंटे बाद वंदना लड़खड़ाते हुए आई और जमीन पर गिर गई। परिवार ने तुरंत उसे लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। गुरुवार की दोपहर 3 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पॉइजनिंग के कारण गई जान बैजनाथपुर थाना के प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि पॉइजनिंग के कारण मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वंदना घर की इकलौती बेटी थी और पांचवीं कक्षा तक पढ़ी थी।
Source link