Published On: Tue, Dec 3rd, 2024

माउंट आबू के इस फेमस तिब्बती मार्केट में मिलेगी विंटर कपडों की जबरदस्त वैरायटी, दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग 



सिरोही : प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में वैसे तो कई टूरिस्ट पॉइंट है, लेकिन यहां का एक मार्केट ऐसा है, जहां देश-विदेश से पर्यटक खरीदारी करने आते हैं. किसी पर्यटक स्थल की तरह यहां हमेशा पर्यटकों की चहल-पहल नजर आती है. हम बात कर रहे हैं माउंट आबू के तिब्बती मार्केट की.
यहां सनसेट रोड पर करीब 30 दुकानों का समूह तिब्बती मार्केट कहलाता है. ये नाम यहां के तिब्बती व्यापारियों की वजह से पड़ा. यहां कपड़े और ऊनी कपड़ों, जैकेट्स आदि की विशाल रेंज मिलती है. जिस वजह से पर्यटक यहां शॉपिंग करना पसंद करते हैं. यहां आपको अपनी पसंद के कपड़े चुनने के लिए बहुत सारे ऑप्शन्स मिलते हैं. हर आयु वर्ग के लिए कपड़े, जूते आदि सामान इस बाजार में मिल जाता है. यहां आने वाले पर्यटकों को भी ऐसा अहसास होता है, जैसे किसी नॉर्थ ईस्ट के शहर में खरीदारी कर रहे हैं. यहां की दुकानों पर ट्रेडिशनल और फेशनेबल कपड़े, सर्दियों में ऊनी स्वेटर्स, स्टाइलिश जैकेट्स, जूते समेत कई वैरायटी यहां उपलब्ध है. जिसे खरीदार भी काफी पसंद करते हैं.

कई वर्षों से कर रहे है व्यापार 
यहां दुकान लगा रहे व्यापारियों ने बताया कि माउंट आबू ये मार्केट पूरे साल लगता है. यहां देश के अलग-अलग राज्यों से लोग खरीदारी करने आते हैं. माउंट आबू में सर्दी बढ़ने के साथ ही अब ऊनी कपडों और जैकेट्स की बिक्री काफी बढ़ गई है. इस बाजार से मिल रहे कई परिवारों को रोजगार भी मिल रहा है.

यहां आने के बाद खरीदारी कर ही लौटते हैं पर्यटक
गुजरात से माउंट आबू घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि माउंट आबू में घूमने के साथ तिब्बती बाजार में शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां के बाजार में काफी वैरायटी मिलती है. अगर कोई कुछ ना खरीदने आया हो, वो भी यहां से खरीदारी करके ही लौटता है.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>