Published On: Thu, Nov 7th, 2024

मां को सोते देख बच्चों को आया प्यार, चेहरे से कपड़ा हटाया तो मुंह से निकली चीख


जोधपुर. जोधपुर के रातानाडा थाना इलाके के हरिजन बस्ती में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. फिर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हत्या के कारण पति और पत्नी में आपसी मनमुटाव बताया जा है.

पुलिस के अनुसार हत्या का शिकार हुई महिला का नाम पूजा है. वह अपने पति अजय और तीन बच्चों के साथ जोधपुर में रहती थी. अजय ने मंगलवार रात को अपनी पत्नी पूजा हत्या कर दी. उस समय बच्चे मौसी के घर गए हुए थे. बुधवार को सुबह बच्चे घर जब लौटे तो उनकी मां के चेहरे पर कपड़ा ढका हुआ था. पिता अजय गायब थे. बच्चों ने सोचा मम्मी अभी तक सो रही है. लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं उठी तो बच्चों ने मम्मी के चेहरे से कपड़ा हटाया. कपड़ा हटाते ही उनके मुंह से चीख निकल गई.

सिर पर गंभीर चोट थी और खून से लथपथ थी
पूजा के सिर पर गंभीर चोट थी और वह खून से लथपथ थी. उस समय समय तक पूजा की मौत हो चुकी थी. बच्चों ने इस घटना की जानकारी अपने अंकल को दी. इस पर वे घर पहुंचे और पूजा की हालत देखी. बाद में पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर को सील कर एफएसएल टीम को बुलाया. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की.

अजय और पूजा की कुछ वर्ष पूर्व लव मैरिज हुई थी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अजय और पूजा की कुछ वर्ष पूर्व लव मैरिज हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. इनमें एक लड़का और एक लड़की है. कुछ महीने पहले पूजा ने जोधपुर के महिला पुलिस थाने में अपने पति अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसमें उसने बताया कि उसका पति उससे मारपीट करता है. लेकिन उस समय पुलिस ने दोनों के बीच सुलह करवा उन्हें वापस भेज दिया था.

दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था
पड़ोसियों के मुताबिक दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. अजय जोधपुर नगर निगम के अतिक्रमण विभाग में कार्यरत है. वह नशे और जुआ खेलने का आदी बताया जा रहा है. हर रोज पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. हत्या के बाद से अजय फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Tags: Big news, Love marriage, Murder case

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>