महेंद्रगढ़ में एक महिला को घरेलू कुत्ते ने काटा: जब वह दूध लेने गई, उसके पति को कहा-दोबारा आया तो तुझे भी कटवा दूंगा – Mahendragarh News

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक महिला दूध लेने गई। रास्ते में उसे एक घरेलू कुत्ते ने काटा। महिला का पति शिकायत करने पहुंचा तो उसने कहा दोबारा आया तो तेरे ऊपर कुत्ता छोड़ दूंगा। शिकायत के आधार पर अटेली पुलिस में मामला दर्ज कर जान शुरू की।
.
गांव कुंजपुरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतोष देवी ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि वह घरेलू कार्य करती है। 26 मई को वह घर दूध लेने जा रही थी। जब वह आंगनबाड़ी केंद्र कुंजपुरा से सराय बहादुर रोड पहुंची। तो सामने से प्रदीप अपने पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड को गले में बेल बांधे हुए घूम रहा था। जब वह उसके पास पहुंची तो प्रदीप ने अपने पालतू कुत्ते की बेल कुत्ते के गले से खोल दी। बेल खोलते ही कुत्ता उसकी तरफ झपट पडा और उसके दाहिने पैर की पिंडी को काट लिया। उसने अपने हाथ में ली हुई डोली से कुत्ते को दूर हटाया। उसने आरोप लगाया की प्रदीप ने कुत्ते को नहीं पकड़ा। प्रदीप ने कहा क्या बात हो गई। कुत्ते ने ही तो काटा है कुत्ता किसी को भी काट सकता है। उसने यह बात अपने पति शीशराम को बताई तब उसका पति शीशराम प्रदीप के पास आया प्रदीप रास्ते में कुत्ते के साथ मिल गया।
तब मेरे पति ने उससे इस बारे में कहा तो प्रदीप ने प्रदीप ने बदतमीजी की और बोला अगर दोबारा आया तो यह कुत्ता तेरे ऊपर छोड़ दूंगा। परिवार वाले उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल नारनौल लेकर गए। इलाज के बाद वह अपने घर पहुंची। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।