महेंद्रगढ़ में एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मौत: पीजीआई में उपचार चल रहा था, 9 दिन बाद तोड़ा दम, ऑटो ने मारी थी टक्कर – Mahendragarh News

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण पीजीआई में भर्ती एक व्यक्ति की, 9 दिन बाद मौत हो गई। परिजनों ने शहर थाना पुलिस में ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
.
गांव पाली निवासी कीर्ति कुमार ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि 17 मई को उसे सूचना मिली कि उसके चाचा विनय कुमार 59 वर्षीय व उसके चाचा का भाई प्रखर का एक्सीडेंट हो गया। रिवासा फ्लाई ओवर से नीचे उतरते समय। वह नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में है। सूचना मिलने पर वह अस्पताल में पहुंचा। उसे पता चला कि ऑटो चालक तेज गति गफलत व लापरवाही से बिना देखे अपना ऑटो फ्लाई ओवर पर चढ़ा दिया।
जिससे उसके चाचा की मोटरसाइकिल को टक्कर लग गई। मोटरसाइकिल पर बैठे उसके चाचा विनय और चचेरे भाई प्रखर गिर पड़े। गिरने से उसके चाचा विनय को गहरी चोटें लगी व प्रखर को मामूली चोटें आई। चाचा विनय को हम इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। रोहतक में इलाज के दौरान उसके चाचा विनय की रविवार मौत हो गई।ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।