महिसाम पंचायत में आधा दर्जन विकास योजनाओं का उद्घाटन

मधेपुर, निज संवाददाता। परिवहन मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल ने महिसाम पंचायत में कुल 72 लाख, 55 हजार, 244 रुपये प्राक्कलन की छह विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मधुबनी जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता जावेद अनवर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुमुंखी विकास हो रहा है। मुखिया निशात निजामी ने बताया कि महिसाम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए वे कृतसंकल्पित हैं। मौके पर वरिष्ठ जदयू नेता सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जावेद अनवर, मुखिया निशात निजामी, प्रभाकर झा, गुलशन झा, राज कुमार झा, रंजीत यादव, राजू दास आदि थे।