महिला को मारपीट कर किया जख्मी
मधेपुर के शंकरपुर गांव में महेश कुमार यादव की पत्नी रीता देवी ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। घटना दस दिन पहले हुई थी और इसका कारण पुरानी विवाद बताया गया है। पंचायत में समझौता न…
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 05:13 PM
Share
मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के शंकरपुर गांव निवासी महेश कुमार यादव की पत्नी रीता देवी ने मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें शंकरपुर गांव के ही तीन लोगों को नामजद किया गया है। मारपीट का कारण आपसी पुरानी विवाद बताया गया है। घटना दस दिन पूर्व घटित हुई बतायी गई है। कहा गया है कि पंचायत में समझौता नहीं होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है।