Published On: Thu, Nov 21st, 2024

महाराष्‍ट्र में CM पद के लिए पहली पसंद कौन, फडणवीस-उद्धव नहीं तो फिर…


मुंबई. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान प्रक्रिय पूरी हो चुकी है. इसके बद एग्जिट पोल के नतीजों के आने का सिलसिला भी पूरा हो चुका है. अधिकांश एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की अगुआई वाले महायुति गठबंधन को पोल पोजिशन में दिखाया जा रहा है. एग्जिट पोल के कुछ नतीजों में महायुति को स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल करता हुआ दिखाया गया है तो कुछ में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्‍कर दिखाई गई है. इस बीच एक और एग्जिट पोल कराया गया है, जिसके दिलचस्‍प नतीजे सामने आए हैं. यह सर्वे महाराष्‍ट्र के अगले मुख्‍यमंत्री के चेहरे को लेकर कराया गया.

‘टाइम्‍स नाउ नवभारत’ ने मुख्‍यंत्री के लोकप्रिय चेहरे को लेकर लोगों की राय जाननी चाही थी. इसको लेकर दिलचस्‍प नतीजे सामने आए हैं. महाराष्‍ट्र की जनता के लिए सीएम पोस्‍ट के लिए पसंदीदा चेहरा न तो उद्धव ठाकरे हैं और न ही मौजूदा डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस. कांग्रेस नेता नाना पटोले तो इस मामले में काफी पीछे हैं. जी हां! आपने बिल्‍कुल सही पढ़ा. महाराष्‍ट्र के अगले मुख्‍यमंत्री के तौर पर लोगों की पहली पसंद एकनाथ शिंदे हैं. आमलोगों की हितों को लेकर चलाई गई योजनाओं के चलते उन्‍होंने महाराष्‍ट्र की जनता में गजब की छाप छोड़ी है. इस मामले में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरे नंबर पर हैं.

LIVE: 100 सीटों के अंदर सिमट जाएगी बीजेपी, कांग्रेस को बमुश्किल 50, चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े

कौन किस नंबर पर
अब सवाल उठता है कि मुख्‍यमंत्री पद के लिए पसंदीदा चेहरों में लोगों ने किनको कितना पसंद किया. इस मामले में मौजूदा मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे 32.6 फीसद के साथ पहले नंबर पर हैं. इसके बाद नंबर आता है पूर्व मुख्‍यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे का. खास एग्जिट पोल में 22.1 फीसद लोगों ने उन्‍हें महाराष्‍ट्र का अगला सीएम देखने की इच्‍छा जताई है. वह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद 18.7 प्रतिशत लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्‍यमंत्री पद के लिए पसंदीदा चेहर बताया है. फडणवीस इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. नाना पटोले 7.2 फीसद के साथ चौथे नंबर पर हैं.

महाराष्‍ट्र चुनाव एग्जिट पोल नतीजे
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्‍न हो चुकी है. इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के अधिकांश नतीजों में बीजेपी की अगुआई वाले महायुति गठबंधन की सत्‍ता में वापसी की संभावना जताई गई है. पोल्‍स ऑफ पोल में भी महायुति आगे है. विपक्षी महाविकास अघाड़ी एग्जिट पोल के नतीजों में पिछड़ गया है. कुछ सर्वे एजेंसियों ने एमवीए को भी पोल पोजिशन में दिखाया है. यहां यह याद रखना जरूरी है कि एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव परिणाम से अलग होते हैं. 23 नवंबर को काउंटिंग है और उसी दिन तय होगा कि किसके सिर महाराष्‍ट्र की सत्‍ता का ताज सजेगा.

Tags: Exit poll, Maharashtra Elections, Maharashtra News, National News

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>