Published On: Thu, Aug 8th, 2024

महाराष्ट्र-गुजरात से 831 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त: ATS ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया; आतंकी लंबा जागने के लिए यह ड्रग्स लेते हैं


अहमदाबाद12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गुजरात ATS ने भरूच और ठाणे से 831 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन-फाइटर ड्रग्स जब्त किया है। - Dainik Bhaskar

गुजरात ATS ने भरूच और ठाणे से 831 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन-फाइटर ड्रग्स जब्त किया है।

गुजरात ATS ने महाराष्ट्र और गुजरात की दो दवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 831 करोड़ रुपए कीमत की लिक्विड ड्रग्स जब्त की है। ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को दोनों जगहों से 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

ATS के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे से 800 किलो मेफेड्रोन ड्रग लिक्विड फॉर्म जब्त किया गया, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 800 करोड़ रुपए के करीब है। वहीं गुजरात के भरूच जिले में एक दवा फैक्ट्री में भी कार्रवाई के दौरान 31 करोड़ रुपए कीमत की लिक्विड ट्रामाडोल जब्त की गई है।

2018 में ट्रामाडोल ड्रग्स को भारत सरकार ने बैन कर दिया था। ड्रग के भारी मात्रा में टेरर ग्रुप तक सप्लाई होने की जानकारी के बाद यह फैसला लिया गया था। ट्रामाडोल को फाइटर ड्रग्स के नाम से भी जाना जाता है। इसका आतंकवादी लंबे समय तक जागने के लिए लेते हैं।

ड्रग्स बनाने के लिए 2 भाइयों ने खरीदा था फ्लैट
डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने 5 अगस्त को महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा। यहां से 800 किलो मेफेड्रोन ड्रग लिक्विड फॉर्म जब्त किया गया। साथ ही मौके पर मोहम्मद युनूस शेख और उसके भाई आदिल शेख को पकड़ा गया।

उन्होंने आगे कहा कि गैरकानूनी तरीके से मेफेड्रोन बनाने के लिए दोनों आरोपियों ने पिछले 9 महीने से महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित एक फ्लैट रेंट पर लिया था। रॉ मटेरियल समेत अन्य सामान को एकत्र करके केमिकल प्रोसेसिंग शुरू किया था। ड्रग का उनका पिछला बैच नहीं बन पाया था लेकिन यह बैच लगभग तैयार हो चुका था। जब छापेमारी की गई तो लिक्विड ड्रग्स को पाउडर फॉर्म में बदला जा रहा था।

सुनील जोशी ने कहा कि 18 जुलाई को सूरत के मेफेड्रोन प्रोडक्शन यूनिट पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने ही बताया था कि वो दोनों महाराष्ट्र में चल रहे शेख भाइयों के ड्रग्स प्रोडक्शन का हिस्सा है।

गुजरात में ATS ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
डीआईजी सुनील जोशी ने कहा कि ATS ने गुजरात में एक अन्य ऑपरेशन के दौरान गुजरात के भरूच के दाहेज इंडस्ट्रियल एरिया में फार्मास्युटिकल यूनिट पर छापा मारा। 31 करोड़ रुपए की लिक्विड ट्रामाडोल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।

यह खबर भी पढ़ें…

गुजरात के पोरबंदर में 3300 KG ड्रग्स जब्त:इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा; 5 विदेशी तस्कर भी गिरफ्तार

गुजरात ATS, नेवी और सेंट्रल एजेंसी के संयुक्त ऑपरेशन के तहत मंगलवार को अरब सागर में भारतीय सीमा में 3300 किलो ड्रग्स जब्त की गई। इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 5 विदेश पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया है। पैडलर्स के ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>