Published On: Thu, Nov 21st, 2024

महाराष्‍ट्र का अगला CM कौन? महाविकास अघाड़ी में रिजल्‍ट से पहले ही महाकलह


मुंबई. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं. सत्‍तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) की ओर से जीत के दावे किए जाने लगे हैं. हालांकि, जीत और हार का पता 23 नवंबर को होने वाली काउंटिंग के बाद ही चलेगा. इस बीच, विपक्षी MVA के खेमे से लगातार विरोधी सुर आ रहे हैं. बता दें कि चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे CM पद के लिए चेहरा घोष‍ित करने की मांग की थी. कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी ने उनकी मांग को ठुकरा दिया था. अब कांग्रेस नेता नाना पटोले ने महाराष्‍ट्र की अगली सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उसपर शिवसेना (यूबीटी) के सीनियर लीडर संजय राउत ने रिएक्‍ट किया है. नना पटोले ने कहा था कि महाराष्‍ट्र में कांग्रेस की अगुआई में सरकार बनेगी. मतलब मुख्‍यमंत्री कांग्रेस पार्टी का होगा. संजय राउत ने पटोले के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा घटक दल मिलजुल कर तय करेंगे.

दरअसल, महाराष्‍ट्र के कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की अगुआई में सरकार बनेगी. उनका यह बयान सहयोगी दलों को नागवार गुजरा है. शिवसेना (उद्धव गुट) के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. संजय राउत ने गुरुवार 21 नवंबर को स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा सभी सहयोगी दल मिलकर तय करेंगे. पटोले ने कहा था- महाराष्‍ट्र में कांग्रेस के नेतृत्‍व में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. ट्रेंड्स से ऐसा लगता है कि कांग्रेस को ज्‍यादा सीटें आएंगी.

शरद पवार के राजनीतिक चाल की उड़ी धज्जियां, राज ठाकरे के बेटे का क्‍या हाल? जानें सबकुछ

संजय राउत भड़के
पटोले के बयान पर संजय राउत भड़क गए. उन्‍होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी, लेकिन चीफ मिनिस्‍टर पद के लिए चेहरा एमवीए के घटक दल करेंगे. राउत ने आगे कहा कि यदि कांग्रेस हाईकमान ने पटोले से कहा है कि वही मुख्‍यमंत्री बनेंगे तो कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इसकी घोषणा करनी चाहिए. इससे पहले भी विपक्षी महाविकास अघाड़ी खेमे में मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोलाहल मच चुका है. चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे कई मौके पर मुख्‍यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित करने की मांग की थी. शरद पवार समेत कांग्रेस के नेता चुनाव बाद इसका ऐलान करने की बात कही थी.

Tags: Maharashtra Elections, Maharashtra News, Rahul gandhi, Uddhav thackeray

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>