Published On: Sun, Jun 9th, 2024

महाबोधि मंदिर के केयर टेकर से 8.50 लाख की ठगी: फोन पर मुंबई पुलिस बनकर अपराधियों ने डराया, कहा- विदेश से आपके नाम का पासपोर्ट मिला है – Gaya News



बोधगया महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भंते दीनानंद साइबर ठगी का शिकार हो गए। उनसे 8.50 लाख ठग लिए गए। जब तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तब तक ठगों ने 3.50 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस को सारी बात बताई। जिसके बाद 5 लाख रुपए होल्ड करा दिए गए।

.

फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर अपराधियों ने भंते को फोन किया था। कहा था विदेश से आपके नाम का पासपोर्ट और एटीएम मिला है। मुंबई पुलिस से संपर्क करें। फिर पर मुंबई पुलिस का नाम लेकर दूसरे युवक से बात कराई। उसने पुलिसिया अंदाज में भंते से बात की और बुरी तरह डरा दिया।

भंते से 10 लाख ठगों ने मांगे, लेकिन फिर साढ़े आठ लाख देने की बात हुई। भंते ने बिना देरी किए एक्सिस बैंक से दो बार में साढ़े आठ लाख अपराधियों के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए।

मेरे सोचने की शक्ति चली गई

बौद्ध भिक्षु दीनानंद ने बताया कि ठगों ने इतना डरा दिया कि मेरे सोचने की शक्ति चली गई। उसके जाल में फंसकर खाते से 4 लाख एक बार फिर 4.50 लाख दूसरे दफे ठग लिया। उन्होंने बताया कि रुपए ट्रांसफर करने के कुछ ही क्षण बाद मन में ठगों की कुछ बातों पर शक हुआ। जिसके बाद मैंने बोधगया पुलिस से संपर्क किया। पुलिस की मदद से 5 लाख रुपया होल्ड करा दिए गए, लेकिन तब तक साढ़े 3 लाख रुपया ठगों ने निकाल लिए थे।

बौद्ध भिक्षु ने साइबर थाना में लिखित सूचना दी है। साइबर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बैंक से डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>