महाकुंभ मेले में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार: पूर्णिया के आयुष ने नासिर पठान नाम से बनाई थी फेक आईडी, पिता बोले; मानसिक स्थिति ठीक नहीं – Purnia News
मुस्लिम युवक की फेक आईडी बनाकर महाकुंभ मेला को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक हिन्दू निकला। युवक ने सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम का फेक आईडी बनाकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला में अशांति फैलाने की धमकी दी थी।
.
शातिर धमकी देने के बाद अपने कुछ साथियों के साथ नेपाल भाग निकला था। यूपी पुलिस की टेक्निकल सेल ने युवक का लोकेशन ट्रेस कर युवक को उसके घर से पकड़ा और उसे अपने साथ ले गई है। युवक को अपनी कस्टडी में लेकर यूपी पुलिस पूछताछ करेगी। साथ ही बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल है।
यूपी पुलिस ने उसे भवानीपुर पुलिस की मदद से भवानीपुर के शहीदगंज गांव स्थित घर से पकड़ा है। आयुष के पिता जय किशोर जायसवाल व्यापारी हैं। पिता का कहना है कि पिछले कुछ समय से बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं। डॉक्टर से लगातार बेटे का इलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया पर दी थी धमकी।
यूपी पुलिस ने टीम का गठन किया था
महाकुंभ मेला को बम से उड़ाने की धमकी मामले में प्रयागराज पुलिस ने मामला दर्ज किया था। युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश में थी। इसके लिए यूपी पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था। जिसमें यूपी पुलिस के तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर के अलावा आईटी सेल के एक्सपर्ट शामिल थे।
मामले की जानकारी देते एसपी कार्तिकेय कुमार।
भवानीपुर पुलिस की मदद से की छापेमारी
यूपी पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने धमकी देने वाले युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई स्तर से आईडी और आईडी चलाने वाले के संबंध में जांच शुरू की।
प्रयागराज से आई पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस की मदद से युवक के गांव शहीदगंज में छापेमारी की। जिसके बाद धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किया।
अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय कुमार ने बताया कि आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस ले गई है। आयुष के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था।
आयुष जायसवाल के साथ कौन-कौन लोग नेपाल गए थे, पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गई है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था। साथ ही नेपाल में किन-किन लोगों से मिला।