महाकाल, जगन्नाथ मंदिर और ड्रोन.. ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस में फिर घूमी जांच

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब कुछ और हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा ने पिछले साल अप्रैल में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की यात्रा की थी. मध्य प्रदेश पुलिस की पांच सदस्यीय टीम ने हरियाणा जाकर ज्योति से इस यात्रा को लेकर पूछताछ की. वहीं, उड़ीसा के पुरी में उनकी यात्रा और वहां की गतिविधियों पर भी जांच की जा रही है. हालांकि पूछताछ में फिलहाल कोई आपत्तिजनक बात सामने नहीं आई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुरी में ज्योति मल्होत्रा ने वहीं रहने वाली प्रियंका सेनापति से दोस्ती की थी, जो पहले पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है. पुरी पुलिस इस कड़ी की गहराई से जांच कर रही है.
जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों उड़ाए ड्रोन?
खबर यह भी है कि ज्योति मल्होत्रा ने 2024 में पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाया था, जो सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन माना जा रहा है. इस आरोप की पुष्टि के लिए पुलिस जांच कर रही है.
पुरी स्थित जगन्नाथ बल्लभ भक्त निवास के प्रबंधक दिलीप ने मीडिया को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘हमारा स्थान एक पर्यटन स्थल है, यहां रोजाना कई लोग आते-जाते हैं. हमें बाद में जांच के दौरान पता चला कि ज्योति मल्होत्रा नाम की महिला यहां ठहरी थीं.’
ज्योति मल्होत्रा केस में अब तक क्या हुआ?
33 वर्षीय यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली है और ‘Travel with JO’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थीं. उसे 16 मई को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया था.
उस पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) और भारतीय न्याय संहिता ( BNS) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क से जुड़ा होने के संदेह में उसे गिरफ्तार किया गया. इस स्पाई नेटवर्क में हाल ही में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस का दावा है कि ज्योति मल्होत्रा नवंबर 2023 से एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नामक व्यक्ति के संपर्क में थीं, जो पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात था. भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को जासूसी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया.
बैंक खातों की जांच जारी
पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. इसके साथ ही उनकी चार बैंक खातों की भी गहन जांच की जा रही है, जिससे उनके लेन-देन और संपर्कों की जानकारी मिल सके.
इस मामले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी भी शामिल हैं, जो अलग-अलग एंगल से पूछताछ कर रहे हैं.
कोर्ट ने पुलिस रिमांड बढ़ाई
हिसार की एक अदालत ने शनिवार को इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड को चार दिन के लिए और बढ़ा दिया है, ताकि पुलिस उन्हें और गहराई से पूछताछ कर सके.
यह मामला अब सिर्फ एक यूट्यूबर की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एक गंभीर जांच बन चुका है, जिसकी परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं.