मनी लॉन्ड्रिंग केस में 2 आरोपियों से ईडी करेगी पूछताछ: कोर्ट ने 7 दिनों के रिमांड पर भेजा, IAS संजीव हंस से जुड़े मामले में जांच तेज – Patna News
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। जेल में बंद IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के 2 और करीबियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। कोर्ट ने देवेंद्र सिंह आनंद और विपुल बंसल को 7 दिनों के रिमांड पर ईडी को सौंपने का आदेश दिय
.
बिहार, दिल्ली और पंचकूला में ईडी की दबिश
19 जुलाई 2024 को ईडी ने एसपी सिंगला के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने यह कार्रवाई पटना के अलावा भागलपुर, दिल्ली और पंचकूला में एक साथ की थी। 5 जून 2023 को भागलपुर में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी घाट से सुल्तानगंज तक बन रहे पुल के गिरने के बाद यह कंपनी पहली बार विवादों में आई थी।
ईडी ने इस केस में संजीव हंस, गुलाब यादव समेत 13 नामजद लोगों को आरोपी बनाया है। अब तक मुख्य आरोपी संजीव हंस, गुलाब यादव, पुष्पराज बजाज, शादाब अहमद और प्रवीण चौधरी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी हो चुकी है।