Published On: Fri, Aug 9th, 2024

मनीष सिसोदिया को बेल मिलने पर स्वाति मालीवाल भी हो गईं खुश, बोलीं- उम्मीद है अब वो लीड…


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मिल गई। वह 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे। सिसोदिया को बेल मिलने पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी खुशी जताई है।

‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”मनीष जी की बेल से बहुत खुशी है। उम्मीद है अब वो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेके चलेंगे।”

बता दें कि, स्वाति मालीवाल दिल्ली के सीएम आवास में हुए कथित ‘पिटाई’ के बाद ‘आप’ सरकार और उसके नेताओं के खिलाफ मुखर हो गई हैं। वह पार्टी के नेताओं और उनकी नीतियों का सड़क से सदन तक खुलकर विरोध करती दिख रही हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक ना तो ‘आप’ ने पार्टी से बाहर निकाला है, और न उन्होंने खुद ही इस्तीफा दिया है।

‘आप’ ने सिसोदिया की जमानत को सत्य की जीत बताया

आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की जमानत को सत्य की जीत बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें साजिशन 17 महीने जेल में रखा गया। ‘आप’ ने एक्स पर लिखा “आज सत्य की जीत हुई है। इस मामले में कोई सच्चाई नहीं थी। हमारे नेताओं को जबर्दस्ती जेल में रखा गया था। मनीष सिसोदिया को साजिशन 17 महीने जेल में रखा गया। क्या भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मनीष सिसोदिया के इन 17 महीनों का हिसाब देंगे?”

‘आप’ की राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “मनीष सिसोदिया यह 17 महीने दिल्ली के स्कूलों को बनाने में लगाते, लेकिन भाजपा ने इन्हें बर्बाद कर दिया। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट को नमन करूंगा। कोर्ट के इस फैसले से दिल्ली का एक-एक नागरिक खुश है। इसके साथ ही मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को भी जल्द न्याय मिलेगा और वह भी बाहर आएंगे।”

वहीं, ‘आप’ नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने से पूरे देश में आज खुशी है। मैं सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं।”

उन्होंने कहा “मनीष सिसोदिया को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य दिया। प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे हैं।” 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>