Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

मदन राठौड़ बने राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष, सीपी जोशी की लेंगे जगह


जयपुर. राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे. राजस्थान बीजेपी को नए प्रभारी भी मिले हैं. राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. इतना ही नहीं पिछले चार दिन से जोशी दिल्ली में डेरा डाले हुए थे, तभी से प्रदेश में नेतृत्व में बदलाव के कयास लगाए जाने लगे थे.

मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. ओबीसी वर्ग से आने वाले मदन राठौर पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में वह टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया इसके बाद नाराज होकर निर्दलीय पर्चा भरा था. हालांकि समझाने के बाद पर्चा वापस ले लिया था. मदन राठौर आरएसएस से जुड़े रहे हैं. उनका जन्म पाली जिले के रायपुर में हुआ. शिक्षा की बात करें तो उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. अब राजस्थान भाजपा के नये अध्यक्ष हैं.

राठौर के सामने पहली चुनौती प्रदेश में होने वाले उपचुनाव हैं. दूसरी सत्ता और संगठन के बीच समन्वय बनाना है. मदन राठौड़ घांची जाति से आते हैं. राठौर को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. राठौड़ को पार्टी ने इस साल ही राज्यसभा भेजा है. बीजेपी में उन्हें संगठन का लंबा अनुभव भी है.

सीएम भजन लाल शर्मा ने दी बधाई
सीएम भजन लाल शर्मा ने राठौर को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय मदन राठौड़ को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफलता के नवीन मानक स्थापित करेगी. मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूं.’

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>