मदना के डीहवार स्थान परिसर में नवाह संकीर्तन शुरू
अंधराठाढ़ी के मदना गांव में बाबा डीहवारस्थान के प्रांगण में नवाह संकीर्तन महायज्ञ की शुरुआत हुई। इस अवसर पर 251 महिलाओं और कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। पवित्र जल लाकर कलश को स्थापित किया…
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 21 Oct 2024 05:00 PM
Share
अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। प्रखंड के मदना गांव स्थित बाबा डीहवारस्थान के प्रांगण में सोमवार को नवाह संकीर्तन महायज्ञ शुरू हुआ। इसको लेकर आयोजकों ने कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश शोभायात्रा में 251 महिलाएं व कन्याएं शामिल थीं। बाबा मदनेश्वर महादेव स्थान के तालाब से पवित्र जल लाकर बाबा डीहवारस्थान पूजा स्थल पर कलश को स्थापित किया। आयोजन समिति के देवलाल यादव, महेंद्र राय, सीताराम महतो, ब्रह्मदेव गुप्ता, अर्जुन कुमार, गोविंद आदि ने बताया कि मदना गांव के डीहवारस्थान प्रांगण में हर साल ग्रामीणों के सहयोग से नवाह का आयोजन किया जाता है। नवाह संकीर्तन नौ दिनों तक चलेगा।