मदद के लिए तड़पता रहा युवक, मौत: भागलपुर में हादसे के बाद 20 मिनट तक जिंदा रहा, किसी ने नहीं की मदद तो तोड़ा दम; Video Viral – Bhagalpur News
भागलपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार की देर रात हुई सड़क हादसे में घायल युवक मदद के लिए NH- 31 पर करीब 20 मिनट तक तड़पता रहा। इस दौरान घायल राहगीरों से हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए मदद मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सु
.
मामला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के NH- 31 का है। बुधवार की रात नवगछिया के इंदिरा चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर खगड़िया का रहने वाला 32 साल का आनंदी सहनी घायल हो गया था। हादसे के दौरान आनंदी सहनी नवगछिया के रास्ते खगड़िया अपने घर जा रहा था।
आनंदी को कुचलने के बाद गाड़ी समेत ड्राइवर फरार
हादसे के बाद अज्ञात वाहन का ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के बाद आनंदी सड़क पर पड़ा हुआ है और उसके सिर से खून बह रहा है। वो लगातार मदद के लिए राहगीरों से अपील कर रही है, लेकिन कोई उसे अस्पताल नहीं पहुंचाता है। इसी बीच, किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना के बाद मृतक के पॉकेट में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई और घटना की जानकारी परिजन को गई। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया है।