Published On: Thu, May 22nd, 2025

मंदिर में पुजारी के पास पहुंचा युवक, दक्षिणा में दी नोटों की गड्डियां, बोला – ‘गुप्त दान करना है’, फिर हुआ ये – youth reach Shani Temple gave piles of notes to Pujari family says want to offer Gupt Dan with gold jewellery here is what happened next


Last Updated:

Sawai Madhopur News : गंगापुर सिटी शहर में मंदिर के पुजारी के पास एक युवक पहुंचा. उसने पुजारी के परिवारजनों को मोटी दक्षिणा दी. फिर उसने गुप्त दान करने की इच्छा जताई. युवक ने कहा कि वह सोने के जेवरात पर पैसे र…और पढ़ें

पुजारी के पास पहुंचा युवक, दक्षिणा में दीं नोटों की गड्डियां दी, फिर हुआ ये

गंगापुर सिटी में गुप्त दान देने के बहाने पुजारी के पास पहुंचा शातिर ठग, ले गया 25 लाख के गहने…

हाइलाइट्स

  • युवक ने मंदिर में पुजारी को ठग लिया.
  • लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हुआ ठग.
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

सवाई माधोपुर. कहते हैं जब लालच की पट्टी आंखों पर छा जाती है, तब अच्छा बुरा और कुछ दिखाई नहीं देता. सवाई माधोपुर में ऐसा ही कुछ हुआ एक परिवार के साथ. दिन दहाड़े जागती आंखों से एक शातिर ठग ने काजल चुरा लिया. परिवार पर उसने लालच का ऐसा मंत्र फूंका कि लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया. परिवार हाथ मलता रह गया. घटना सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र के कांति नगर की है. यहां दिनदहाड़े ठगी का अनूठा मामला सामने आया है. कांति नगर निवासी पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा के परिवार के साथ आज ठगी की अनोखी वारदात हुई. जगदीश अपने बेटे पवन के साथ मकान के सामने शनिदेव मंदिर पर पूजा करवा रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति मुंह बांधकर और सिर पर टोपी पहनकर वहां पहुंचा. उसने खुद को दानदाता बताया और कहा कि वह सोने के गहनों को हाथ लगाकर दान करना चाहता है.

उसने पुजारी जगदीश को घर चलने को कहा. घर पहुंचकर उसने अपना ठगी का खेल शुरू कर दिया. उसने कहा कि घर में महिलाओं के सोने के जेवर अगर हों तो निकालो. जगदीश की पत्नी ने आलमारी से सोने की चार चूड़ियां, तीन चैन, एक झुमकी, एक गले का हार, तीन अंगूठियां, चांदी की पायजेब और एक चांदी की सिली निकालकर रख दी. ठग ने लगभग 50 हजार के नोटों की गड्डी निकालकर जेवरों के ऊपर रखी. कहा कि इन्हें आलमारी में रख दो और फिर शुरू कर दी अपने हाथों की सफाई का खेल. उसने दिखावे में सामान रखने का नाटक किया. परिवार के कुछ सदस्यों को एक कमरे में जाने को बोला. फिर उसने खुद अपने हाथों से अलमारी खंगाल डाली जिसका परिवार को अहसास भी नहीं होने दिया. फिर मौका पाकर जेवर-नकदी लेकर चुपचाप निकल गया.

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उस दौरान हमें कुछ ऐसा हो गया कि होश ही नहीं रहा. ठग ने दान के नाम पर आते ही सबको पांच-पांच सौर रुपये भी दिए. उसके बाद असली खेल शुरू हुआ. गहने-नगदी भी आरोपी ने खुद आलमारी में रखा था. पीड़ित पंडित जगदीश ने बताया कि वह कथा भागवत करते हैं. दान की झूठी कहानी में फंस गया. कुछ देर बाद जब आलमारी देखी गई तो सारा सामान गायब मिला. ठग जेवर और नकदी लेकर फरार हो गया था.

पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शहर में इस तरह का ये पहला मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homerajasthan

पुजारी के पास पहुंचा युवक, दक्षिणा में दीं नोटों की गड्डियां दी, फिर हुआ ये

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>