मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी – Ranchi News
रांची41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ED की छापेमारी के दौरान मंत्री के पीएस के सर्वेंट के घर से बरामद किया गया कैश।
रांची में सोमवार को ED ने 9 ठिकानों पर रेड की है। इसमें इंजीनियर और नेताओं के घर शामिल हैं। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 25 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है।
नोटों की गिनती जारी है। नोटों की ये गड्डियां बड़े-बड़े बैगों