भोजपुर में सड़क हादसे में युवती की मौत: पिता के साथ अपनी फुआ के घर जा रही थी, बेलगाम डंपर ने मारी टक्कर, पिता जख्मी, विरोध में सड़क जाम – Bhojpur News

सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव के समीप शनिवार को बेलगाम डंपर ने अरवल निवासी बाइक सवार पिता-पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पुत्री की घटनास्थल परी मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे पिता जख्मी हो गए। घटना को लेक
.

मृतका की फाइल फोटो
सड़क जाम की सूचना पाकर चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृत किशोरी अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के रसीकपुर गांव निवासी शिव कुमार सिंह की 15 वर्षीया पुत्री दुर्गावती कुमारी है। जबकि मृत किशोरी के पिता शिव कुमार सिंह भी जख्मी हो गए। जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया।

आक्रोशित लोगों ने किया था सड़क जाम
इधर मृत किशोरी के पिता शिव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को अपनी पुत्री दुर्गावती कुमारी के साथ बाइक से चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रह रही अपनी दो बहन बबीता देवी एवं तरेगनी देवी से मुलाकात करने के लिए आ रहे थे। उसी दौरान कोसिहान गांव के समीप पीछे से आ रही बेलगाम डंपर ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे बैठी उनकी पुत्री दुर्गावती कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वह जख्मी हो गए।
बताया जाता है कि मृत किशोरी अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां गीता देवी व दो भाई रोहित राज,सन्नी राज एवं एक बहन प्रीति कुमारी है। घटना के बाद मृत किशोरी के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृत किशोरी की मां गीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।