भोजपुर में संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत: डॉक्टर ने जताया ठंड की वजह से मौत की आशंका, अस्पताल जाते समय रास्ते में तोड़ा दम – Bhojpur News

मृतक के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल।
भोजपुर जिले के मखदुमपुर डुमरा गांव में गुरुवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ की मौत सदर अस्पताल लाने के दौरान हुई है। डॉक्टरों ने ठंड लगने की वजह से मौत का आशंका जताया है। मृतक की पहचान रवि रंजन कुमार (40) के रूप में हुई ह
.
मृतक की पत्नी ज्योति देवी ने बताया कि वो हमसे खाना मांगकर अच्छे से खाए और उसके बाद दरवाजे पर बैठने चले गए। देर शाम होने के बाद उन्होंने कहा कि तबियत ठीक नहीं लग रहा है तो हमने कहा कि आप गर्म कपड़ा पहन लीजिए। इसी बीच वो जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने देखकर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सदर अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत।
ऑन ड्यूटी चिकित्सक अखिलेश कुमार ने बताया कि आज देर शाम तक तीन ब्रॉड केस आए हैं। तीनों की मौत ठंड के कारण हुई है। ये भी मरीज की पहले की मृत्यु हो गई थी। जो सिमटम दिख रहा था वो ठंड के कारण होता है। इस समय मरीज को उल्टी हो रहा है या बुखार आ रहा हो तो तुरंत ही वो डॉक्टर्स से मिलकर अपना इलाज कराए और ठंड से बचे।