Published On: Tue, Dec 17th, 2024

भोजपुर में मारपीट में जख्मी महिला की मौत: मंदिर बनवाने के लिए नहीं दिया था चंदा, घर में घुसकर परिवार ने किया था हमला – Bhojpur News


भोजपुर जिले के महटाटी गांव में दो महीने पहले हुए मारपीट में जख्मी बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान उन्होंने अपने बेटी के घर पर दम तोड़ दिया। मृतका महटाटी गांव निवासी सुरीठ प्रसाद की पत्नी रामरती देवी (68) है।

.

मृतका के पति सुरीठ प्रसाद ने बताया कि गांव में मंदिर बन रहा था। जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति ने चंदा मांगा था लेकिन उनकी पत्नी ने नहीं दिया। इसी बात के विवाद को लेकर बीते 10 अक्टूबर की सुबह जब वह घर पर अकेली थी तो उक्त व्यक्ति अपने बेटे और पत्नी के साथ घर में घुसकर कुदाल की बेत से पत्नी की जमकर पिटाई की।

मारपीट के दौरान उनलोगों ने कुदाल की बेत से उनके सिर पर मार दिया गया था। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था। भर्ती कर दो दिन इलाज करने के बाद 12 अक्टूबर को उनकी हालत में कोई सुधार नही होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था।

इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीच ले गए थे। जहां से 21 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था। उन्हें अपने गांव महटाटी नहीं ले जाकर धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव उनकी बेटी उषा देवी के घर ले गए। उस समय से वहीं पर उनका इलाज चल रहा था। दो दिन बाद वह उन्हें दोबारा पटना दिखाने के लिए जाने वाले थे।

लेकिन सोमवार को ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना धनगाई थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर धनगाई थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

मृतका की फाइल फोटो

मृतका की फाइल फोटो

सदर अपस्ताल पहुंचे परिजन।

सदर अपस्ताल पहुंचे परिजन।

मृतका के पति ने गांव के ही बैजनाथ प्रसाद पर ललकारने और उसके बेटे श्रीकांत पर कुदाल की बेत से मारकर जख्मी करने के कारण इलाज के क्रम में अपनी पत्नी रामरती देवी की मौत होने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है।

आवेदन पाकर छानबीन करने के लिए आरोपी के घर पुलिस पहुंची। लेकिन महिला की मौत की सूचना पाकर मौके से सभी आरोपी घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>