भोजपुर में बालू स्टॉक कार्यालय में घुसे बंदूकधारी, फायरिंग कर 15 लाख लूटे; सीसीटीवी वीडियो आया
बिहार के भोजपुर जिले में बंदूकधारी बदमाशों ने सोमवार आधी रात के बाद बालू स्टॉक कार्यालय पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने दनादन फायरिंग कर दहशत फैलाई और फिर कार्यालय में रखे 15 लाख रुपये लैपटॉप समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने हमला कर दो लोगों को बुरी तरह जख्मी भी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह वारदात संदेश थाना इलाके के काजीचक में हुई। पुलिस छानबीन में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात करीब ढाई बजे सात की संख्या में नकाबपोश अपराधी बालू स्टॉक संचालक के कार्यालय में घुस गए। उन्होंने बंदूक के दम पर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बना लिया। फिर कमरे में रखे कैश और कंप्यूटर समेत अन्य सामान ले गए। बताया जा रहा है कि करीब 15 लाख की लूट हुई है। गोलीबारी और मारपीट में दो लोग घायल भी हुए हैं।
तेज रफ्तार कार सोन कैनाल में पलटी, 5 की मौत; बिहार में बड़ा हादसा
बालू स्टॉक कार्यालय के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि लुटेरे दनादन गोलियां चला रहे हैं और डरा धमकाकर बेखौफ होकर लूटपाट कर आसानी से फरार भी हो गए। पुलिस को मौके पर से कई खोखे भी बरामद हुए हैं। फिलहाल लुटेरों की तलाश जारी है।