भोजपुर में बाइक से गिरकर महिला की मौत: हादसे में दो बेटियां और भतीजा बाल-बाल बचे, छठ पूजा के मौके पर बहन के घर जा रही थी – Bhojpur News

आरा–सासाराम मुख्य मार्ग भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडिह–बड़हरा गांव के बीच बुधवार को अज्ञात वाहन के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई, जबकि 2 बेटियां और भतीजा सुरक्षित हैं। मृतका रोहतास जिले के कछवां थाना क्ष
.
मृतका के देवर सोनू ठाकुर ने कहा कि भाभी अपने भतीजे अनुज और दो बेटी दुर्गावती व सविता के साथ बहन चंपा देवी के घर छठ पूजा को लेकर जा रही थी। सिर में चोट लगने की वजह से मौत हो गई।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
मृतका की दो बेटियां बाल-बाल बचीं
मृतका की दो बेटियां और भतीजा बाल-बाल बच गए। भतीजे अनुज ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी चरपोखरी थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतका रेखा देवी का एक बेटा, तीन बेटियां रागिनी, दुर्गावति और सबिता है।