Published On: Sat, Dec 7th, 2024

भोजपुर में बदमाश के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार: सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की लिए पुलिस देगी अर्जी, धागा-बटन कारोबारी की अपहरण कोशिश – Bhojpur News


सरेंडर नहीं करने पर अब कुख्यात के घर होगी कुर्की

शहर के एक प्रापर्टी डीलर से करीब दस लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने और रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दिए जाने के मामले में वांछित कुख्यात बेलाल मियां समेत पांच वांछित बदमाशों के घरों पर शुक्रवार को ढोल बजाकर इश्तेहार चस्पाया गया।

.

सरेंडर नहीं करने पर कुर्की के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। इंस्पेक्टर देवराज राय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अबरपुल निवासी वांटेड बेलाल मियां, उसके भाई मो.शहनवाज, मो.अफताब के अलावा अबरपुल- रमगढ़िया निवासी बड़े सोनार एवं बेगमपुर निवासी रौशन उर्फ गोलू के घर पर विधिवत इश्तेहार चिपकाए जाने की कार्रवाई की।

कुख्यात के घर पुलिस इश्तेहार चिपकाए।

कुख्यात के घर पुलिस इश्तेहार चिपकाए।

परिवार समेत गोली मारने की धमकी देने का आरोप

इससे पहले सात अक्टूबर को पुलिस ने इस केस में कथित रूप से कुख्यात बेलाल मियां गैंग से जुड़े तीन गुर्गों मो.शाहिद, गणेश कुमार एवं मो. मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बदमाश बेलाल समेत अन्य साथियों की तलाश जारी है। मो.बेलाल का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

पहले से रंगदारी और फायरिंग को लेकर दर्जनों कांडों में आरोपित रहा है। इसे लेकर अबरपुल निवासी पीड़ित बिल्डर पप्पू खां उर्फ मो. जाबीर ने छह अक्टूबर 2024 को संबंधित थाना में छह नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। प्राथमिकी में रंगदारी नहीं देने पर परिवार समेत गोली मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया था।

ढोल नगाड़ों के साथ नगर थाना की पुलिस पहुंची थी।

ढोल नगाड़ों के साथ नगर थाना की पुलिस पहुंची थी।

इससे पहले 25 अगस्त 2024 को भी कुख्यात बेलाल मियां अपने गुर्गे रौशन समेत पांच-छह अज्ञात के साथ बिल्डर को कब्जे में लेने के बाद गाड़ी पर बैठाकर तरी में ले गए थे और दस लाख रंगदारी मांगी थी। बिल्डर ने डर से 95 हजार रुपये गुर्गों को दिए थे।

बाकी रकम बाद में देने की बात कही थी। तीन दिसंबर को रंगदारी से संबंधित केस नहीं उठाने पर टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला के समीप हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े को बिल्डर के धागा -बटन कारोबारी भाई मो.जाहीद के साथ मारपीट कर उन्हें अगवा करने की कोशिश की थी ।

धागा-बटन कारोबारी की पिस्टल की बट पर अपहरण की हुई थी कोशिश।

धागा-बटन कारोबारी की पिस्टल की बट पर अपहरण की हुई थी कोशिश।

जिसका वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। बाद में कारोबारी ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। इसे लेकर पीड़ित कारोबारी अबरपुल नीचली कल निवासी मो.जाहीद उर्फ राजू ने संबंधित थाना में प्राथमिकी कराई है। जिसमें पूर्व से वांटेड बेलाल मियां एवं मो. मजहर एवं गणेश कुमार समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है।

प्राथमिकी में एक लाख 30 हजार रुपए व दुकान की चाबी छीने जाने का आरोप है। पीड़ित दुकानदार ने 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने एवं पूर्व में जो रंगदारी का केस हुआ था, उसे उठाने के लिए जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>