भोजपुर में नाबालिग की संदिग्ध मौत: घर की छत पर पड़ोस के लड़के को परिजनों ने पीटा, मृतका के दादा और भाई गिरफ्तार – Bhojpur News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
भोजपुर में एक नाबालिग की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बॉडी पर किसी प्रकार के निशान नहीं मिले हैं। नाबालिग के परिजन ने घर में एक लड़के को पकड़ा। रेप का आरोप लगाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। घायल के परिजन बेटे की पिटाई की सूचना पर लड़की के घर पहुंचे औ
.
उधर जख्मी युवक मनीष सिंह के पिता राजेश सिंह द्वारा स्थानीय थाना में मारपीट के मामले में नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस ने मृत किशोरी के दादा (60) और भाई (22) को गिरफ्तार कर लिया है।
एक ही गांव के मृतका और घायल युवक
मृत किशोरी पवना थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी की बेटी है, जबकि मारपीट में जख्मी युवक एक ही गांव के निवासी है। घटना की सूचना पाकर पवना थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।
शव के सदर अस्पताल पहुंचते ही एफएसएल की टीम भी सदर अस्पताल पहुंची और मृत किशोरी के बॉडी से कुछ साक्ष्य संकलन किया। घटनास्थल से भी कई साक्ष्य जुटाए हैं।।
एसपी राज ने बताया कि नाबालिग की संदिग्ध मौत हुई है। डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दो लोगों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। मृतका के परिजन से भी आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
![FSL की टीम पहुंची मौके पर।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/01/1000291456_1735738695.jpg)
FSL की टीम पहुंची मौके पर।
मृतका के चाचा ने कहा- नाबालिग से मिलने आया था युवक
घायल के पिता का आरोप है कि मृतका के दादा और भाई ने मेरे बेटे को बुरी तरह से पीटा है। मृतका के डेड बॉडी पर किसी प्रकार का जख्म नहीं है। वहीं, मृतका के चाचा ने कहा कि घायल युवक और मृतका के बीच पहले से बात होती थी। मंगलवार रात 11 बजे घायल युवक अपने दोस्त के साथ लड़की से मिलने के लिए घर की छत पर आया था। घर का लाइन भी काट दिया था।
छत पर चलने की आवाज सुनकर परिवार वालों ने पूछा कि छत पर कौन है। मृतका दादा और भाई छत पर गए तो युवक सिलाई की मशीन के पीछे छिप गया। जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी।
![FSL की टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/01/1000291455_1735738712.jpg)
FSL की टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
पोस्टमॉर्टम के लिए टीम गठित
किशोरी के चाचा ने कहा कि बुधवार की सुबह हम सभी लोग बोझा ढोने के लिए बधार गए थे। जब हम लोग बधार से लौटे तो पता चला कि नाबालिग की मौत हो गई है। हालांकि उसकी मौत कैसे हुई या किसने मार, ये किसी ने नहीं देखा है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
सिविल सर्जन के निर्देश पर चार सदस्यीय डॉक्टर की टीम गठित कर मृत किशोरी के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है।