भैंस चोरी मामले का आरोपित गिरफ्तार

मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने की पुलिस ने भैंस चोरी मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया। धराया आरोपी सुपौल जिले के मरौना थाने के गणेशपुर गांव निवासी मो सलाम उर्फ नुनू (26) बताया गया है। उसकी गिरफ्तारी भेजा थाना के अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर ने पुलिस बलों के सहयोग से की। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भैंस चोरी को लेकर दर्ज एफआईआर 52/2022 के नामजद आरोपी है। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।